Computer Kya Hai ?
Computer Kya Hai?
कंप्यूटर क्या है - कंप्यूटर किसे कहते है
"कंप्यूटर शब्द लैटिन भाषा के Computare शब्द से बना है जिसका मतलब होता है गणना करना। कंप्यूटर को हिंदी में संगणक कहते है। कंप्यूटर एक स्व - चलित (Automatic) तथा निर्देशो (Instructions) के अनुसार कार्य करने वाली इलेक्ट्रॉनिक युक्ति (Electronic Device) है। "कंप्यूटर में डेटा (Data) को प्राप्त करना, संग्रहित (Store) करना तथा Data को प्रदर्शित करने की क्षमता होती है। कंप्यूटर द्वारा अंकगणितीय (Arithmatic) तथा तार्किक (Logical) गणनाएं आसानी से की जा सकती है जैसे - जोड़ , घटाव , गुणा , भाग , आदि। कंप्यूटर क्या है -
(Computer kya hai in hindi )
Computer शब्द 8 अक्षरों से मिलकर बना होता है
1 - C = Commonly2 - O = Operating
3 - M = Machine
4 - P = Particularly
5 - U = Used For
6 - T = Technical
7 - E = Education And
8 - R = Research
कप्यूटर पांच भागो से मिलकर बना होता है
1 - इनपुट यूनिट ( Input Unit )2 - आउटपुट यूनिट ( Output Unit )
3 - अंकगणितीय एवं तार्किक यूनिट ( Arthimatic And Logic Unit )
4 - कंट्रोल यूनिट ( Control Unit )
5 - मेमोरी यूनिट ( Memory Unit )
कंप्यूटर में इन पांच भागो में से तीन भागो मेमोरी यूनिट , अंकगणितीय एवं तार्किक यूनिट , कंट्रोल यूनिट के संयुक्त रूप को CPU ( Central Processing Unit ) कहा जाता है। कंप्यूटर में डेटा ( Data ) को Processing करने का कार्य Central Processing Unit के द्वारा ही किया जाता है। इसलिए Central Processing Unit को कंप्यूटर का मस्तिष्क भी कहा जाता है।
कंप्यूटर के भागो का विस्तृत विवरण
1 - इनपुट - आउटपुट यूनिट ( Input - Output Unit ) -कंप्यूटर के अंदर Data को पहुचाना ( प्रवेश ) इनपुट ( Input ) कहलाता है तथा कंप्यूटर में भेजे गए Data का जो परिणाम ( Result ) प्राप्त होता है उसे आउटपुट ( Output ) कहते है। इनपुट यूनिट ( Input Unit ) हमारे द्वारा दिए गए Data को कंप्यूटर में बाइनरी कोड ( Binary Code = 0,1 ) के रूप में भेजता है तथा CPU में data Processing होने के बाद Binary Code को उचित संकेतो , भाषा तथा चित्रो में बदलकर हमे Output के रूप में प्राप्त होता है।
इनपुट यूनिट के नाम -
Keyboard , Mouse , Jostic , Light Pen , Scanner , Microphone , Webcam , , MICR , Trackball , OMR , OCR etc.
आउटपुट यूनिट के नाम -
Monitor , Printer , Plotter , Speaker , Projector, Headphone, etc
2 - CPU ( Central Processing Unit ) -
सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट कंप्यूटर का मस्तिष्क या हृदय कहलाता है क्योकि कंप्यूटर में किये जाने वाले सभी कार्य CPU के द्वारा ही किये जाते है। Micro Computer या Personal Computer में छोटा सा Processor होता है जिसे माइक्रोप्रोसेसर ( Microprocessor ) कहा जाता है।
CPU ( Central Processing Unit ) के तीन भाग होते है
1 - Arithmatic & Logic Unit -
Arithmatic & Logic Unit में अंकगणितीय गणनाएं होती है जैसे - जोड़ना , घटाना , गुणा , भाग।
2 - Control Unit -
Contol Unit का मुख्य कार्य कंप्यूटर के सभी भागो पर नियंत्रण ( Control ) रखने का होता है और सभी भागो में परस्पर तालमेल बनाये रखना होता है।
3 - Memory Unit -
Memory Unit के द्वारा ही कंप्यूटर में सभी Data जैसे Photo , Audio , Video , Files आदि को संग्रहित ( Stored ) करने का होता है। मेमोरी दो प्रकार की होती है।
1 - प्राथमिक मेमोरी ( Primary Memory )
प्राथमिक मेमोरी को आंतरिक मेमोरी ( Internal Memory ) कहा जाता है। प्राथमिक मेमोरी दो प्रकार की होती है।
1 - RAM ( Random Access Memory )
2 - ROM ( Read Only Memory )
2 - द्वितीयक मेमोरी ( Secondary Memory )
द्वितीयक मेमोरी को बाह्य मेमोरी ( External Memory ) कहा जाता है। द्वितीयक मेमोरी के प्रकार निम्न है।
Flopy Disk , Hard Disk , Compact Disk , Maganetic Disk , Blue Ray Disk , Pen Drive ,
कंप्यूटर की जनरेशन क्या है
What is Computer generation ?कंप्यूटरो में नई - नई तकनीक विकास तेजी से हो रहा है जिससे कंप्यूटर के आकार , गति , क्षमता में बहुत परिवर्तन हुए है और कंप्यूटर में होने वाले इन्ही परिवर्तनो के कारण कंप्यूटर को कई भागो में में बांटा गया है। कंप्यूटर के इन्ही भागो के कंप्यूटर की जनरेशन या कंप्यूटर की पीढ़िया कहा जाता है।
कंप्यूटर की पांच पीढ़िया या जनरेशन होती है
1 - कंप्यूटर की प्रथम (पहली) पीढ़ी -कंप्यूटर की प्रथम ( पहली ) पीढ़ी का अस्तिस्त्व 1940 से 1946 तक माना जाता है। कंप्यूटर की प्रथम पीढ़ी वैक्यूम ट्यूब ( Vaccum Tube ) पर निर्भर थी। प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर आकार में बहुत बड़े थे और बहुत ज्यादा गर्मी उत्पन्न करते थे।
प्रथम पीढ़ी के कंप्यूटर के नाम -
कंप्यूटर की पहली पीढ़ी के पहले निर्मित कंप्यूटर निम्न है - ENIAC , UNIVAC , IBM 701 , Mark -2 , Mark -3
2- कंप्यूटर की द्वितीय (दूसरी) पीढ़ी -
कंप्यूटर की द्वितीय पीढ़ी का समय 1956 से 1963 तक माना जाता है। द्वितीय पीढ़ी के कंप्यूटर पहली पीढ़ी के तुलना में काफी अच्छे थे। द्वितीय (दूसरी) पीढ़ी के कंप्यूटर में ट्रांजिस्टर ( Transistor ) का प्रयोग किया गया था।द्वितीय(दूसरी) पीढ़ी के कंप्यूटर के नाम -IBM-1602 , IBM-7094 , UNIVAC -1107 etc.
3 - कंप्यूटर की तृतीय (तीसरी) पीढ़ी -
कंप्यूटर की तृतीय पीढ़ी का समय 1964 से 1971 तक माना गया है। इस पीढ़ी के कंप्यूटर का आकार काफी छोटा तथा गणना करने में बहुत तेज था क्योकि तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर में एकीकृत परिपथ ( Integrated Circuit ) का प्रयोग किया गया था। मल्टी प्रोग्रामिंग तथा मल्टी टास्किंग का प्रयोग तृतीय पीढ़ी के कंप्यूटर से संभव हुआ थातृतीय ( तीसरी ) पीढ़ी के कंप्यूटर के नाम - IBM - 360 , IBM-370 , ICL - 1900 etc.
4 - कंप्यूटर की चतुर्थ (चौथी) पीढ़ी -
कंप्यूटर की चौथी पीढ़ी का कालखण्ड सन 1971 से वर्तमान तक माना जाता है। चतुर्थ पीढ़ी में सिलिकॉन की एक चिप (Chip) पर सभी एकीकृत परिपथ ( Integrated Circuit ) को लगाया गया है। चौथी पीढ़ी के कंप्यूटर माइक्रोप्रोसेसर (Microprocessor) पर आधारित है। जिन कंप्यूटरो में माइक्रो चिप का प्रयोग किया जाता है उन कंप्यूटर को माइक्रो कंप्यूटर कहते है।
5 - कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी -
कंप्यूटर की पांचवी पीढ़ी में Artificial Intelligence का प्रयोग किया जाएगा। इस पीढ़ी के कंप्यूटरो में voice Recognition Software का प्रयोग किया जाएगा जिससे उपयोगकर्ता द्वारा बोले जाने वाले शब्दो को सुनकर कंप्यूटर उन शब्दो को Automatic ही Type करेगा।दोस्तो आपको कंप्यूटर क्या है ओर कंप्यूटर की पीढ़िया क्या है ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे share जरूर करे।
धन्यवाद..............
Comments
Post a Comment