आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी , आईटीआई का पूरा नाम

आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी 

आईटीआई क्या है 

"आईटीआई का पूरा नाम Industrial Training Institute होता है । जिसका उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरो के बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण देकर उन युवाओ को रोजगार उपलब्ध करना होता है ।  आईटीआई का हिंदी में नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है । "

ITI Kya Hai ये जानने के लिए हम आगे और  भी इस पोस्ट में चर्चा करेंगे  ।आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान भारत के हर राज्य तथा हर जिले में होता हैै। ITI को सरकारी तथा Private दोनो में ही Admission लेकर किया जा सकता है ।


ITI दो प्रकार से होता है । SCVT ITI and NCVT ITI । SCVT ITI  का Full Form State Council of Vocational Training होता है जबकि NCVT ITI का Full Form National Council of Vocational Training होता है । SCVT से ITI करने से हमे State Level का Certificate ( ITI SCVT Certificate) दिया जाता है और NCVT से ITI करने से हमे National Level का Certificate ( ITI NCVT Certificate ) दिया जाता है । 

दोस्तो अपने अभी हमने आईटीआई क्या है आईटीआई का पूरा नामके बारे  में जाना अब हम आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी देखेंगे ।

आईटीआई क्या है आईटीआई की बेस्ट ट्रेड कोनसी है

ITI Course Kya Hai ?

दोस्तो अब बात की जाए की ITI Course Kya Hai या ITI Me Kaun Kaun Se Course Hota Hai तो ITI में वैसे तो बहुत सारे Course होते है और इन Course को ITI में Trade ( विषय ) के नाम से जाना जाता है । ITI में  Engineering and Non Engineering trade होते है ।  ITI में लगभग 100 से ज्यादा Trade ( Course ) होते है  । इन ITI Trade में से हम एक बार (एक वर्ष ) में केवल एक ही Trade ( Course ) कर सकते है और प्रत्येक ITI College में लगभग 10-20 Trade ही होती है ।  ITI Me Kaun Kaun Se Course hota hai इन सभी ITI Course ki Jankari नीचे दी गई है ।

यहां हम ITI  Ki Best Trade की जानकारी देखेंगे  ।

1 - Electricians 

2 - Electronic Mechanic 

3 - Fitter

4 - Plumber

5 - Turner

6 - Information Technology 

7 - Tractor Mechanic 

8 - Copa ( Computer Operator And Programming Assistant )

9 - Welder

10 - Draughtsman ( Mechanic And Civil )

11 - Mechanic ( Motor Vehicle )

12 - Machinist 

13 - Fashion Design And Technology

14 - Fire Technology and Industrial Safety Management 

15 - Laboratory Assistant 

16 - Mechanic ( Refrigerator And Air Conditioning )

17 - Diesel Mechanic

18 - Stenographer and Secretarial Assistant ( English )

19 - Fire Technology 

20 - Internet Of Things ( Smart City ) 

21 - Stenographer and Secretarial Assistant  (Hindi )

22 - Carpanter

23 - Travel And Tour Assistant 

24 - Machnist ( Grinder )

25 - Surveyor

दोस्तो ये ITI Ki Best Trade है ।

ITI ki 5 Best Trade या ITI kis subject se kare ? 

दोस्तो हमने ऊपर जो Trade देखी वो सभी ITI Ki Best Trade है लेकिन में आपको ITI Ki Best 5 Trade बताऊंगा आप चाहे तो इन Trades को कर सकते है या आप अपनी इच्छानुसार किसी दूसरी Trade से भी ITI कर सकते है ।

ITI Ki Best 5 Trades या  Top 5 Trades in ITI  निम्न है ।

1 - Electrician

2 - Fitter

3 - Copa ( Comuter Operator And Programming Assistant )

4 - Plumber 

5 - Electronic Mechanic

ये थी ITI ki Best 5 Trade अगर आपको कोई दूसरी Trade करने में Interest है तो आप उसे ही करिए क्योकि जिस Trade को करने में हमारा Interest होता है हम उस Trade को आसानी से समझ सकते है 

ITI Karne Se Kya Hota Hai ?

दोस्तो ITI में Admission लेने के बाद हम जिस Trade से ITI करते है उस Trade ( विषय ) के बारे में हमे पूरी तरह से जानकारी हो जाती है क्योकि ITI में हमे Theory के साथ - साथ Practical  Knowledge के बारे में भी समझया जाता है । ITI को पूरी करने के बाद हम सरकारी और Private दोनो नौकरी कर सकते है इसके साथ ही स्वयं का रोजगार ( व्यवसाय ) भी कर सकते है । जैसे अगर हमने ITI Electricians से किया है , तो हम अपनी खुद की Electrical की दुकान भी खोल सकते है । जिसमे Light , TV , Fridge , Cooler , Air Conditioner , Invertor , LED , Motor आदि का काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है । अगर हम ITI Copa से करे तो Computer Operator की सरकारी और Private JOB कर सकते है  तथा  Copa करने के बाद हम ONLINE का काम कर सकते है या Online की दुकान भी खोल सकते है । अगर हमारी Computer पर Typing Speed अच्छी हो तो Typing की Job ,  Court में Typing या किसी Office पर Typing भी कर सकते है ।

दोस्तो आप ITI किसी भी Trade करे तो आप बस उस Trade के बारे में अच्छे से समझे और पढ़ाई  करे क्योकि जब आपको  अच्छे से आपको knowledge हो जाता है तो आप किसी भी सरकारी या Private Job को कर सकते है । 

ITI ka form bharne me kya lagta hai ?

दोस्तो  ITI का Form आपको ONLINE के माध्यम से भरना होता है इसके लिए आपके पास 8 वी या 10 th पास  की अंकसूची होना चाहिए । उसके बाद ITI College में Admission लेने के लिए आपके पास 8 वी , 10 वी की अंकसूची , आय प्रमाण पत्र , मूल निवासी प्रमाण पत्र , आधार कार्ड आदि होना चाहिए ।

ITI  Kitne Sall Ka Hota Hai 

ITI  दो प्रकार का होता है Technical and Non Technical  ITI में कुछ course 1 साल में पूरे होते है तथा कुछ course को पुरा करने में 2 साल लगते है ।

ITI Karne Ke Baad konsi Job Milti Hai ?

ITI करने के बाद हमे Private तथा सरकारी दोनो ही Job   मिल सकती है  । सरकार द्वारा बहुत सारे विभागों में ITI पास युवाओ के लिए उनकी Trade से संबंधित भर्तियां निकली जाती है । उन भर्तियों में Form भरने के बाद Exam देकर हम सरकारी जॉब कर सकते है इसके अलावा अगर Private Job की बात करे तो हमारे देश में बहुत सारी बड़ी बड़ी Private Company मोजुद है जिसमे भी ITI से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके युवाओ की आवश्यकता होती है ।  इन Private Companys द्वारा Campus या रोजगार मेला आयोजित किया जाता है । रोजगार मेले में जाकर हम उन कंपनियों में Jobs के लिए Apply कर सकते है ।Apply करने के बाद उस Company द्वारा हमारा  Interview  लिया जाता है । Interview  में पास होने के बाद हमे उन कंपनियो  द्वारा Joining Letter दिया जाता हैै , उसके बाद Company में हमे कुछ दिनो की Training दी जाती है तथा Company द्वारा हमे लगभग 15000-30000 Salary दी जाती है ।

इसके साथ ही हम ITI करने के बाद Apprentice भी सकते है । Apprentice भी सरकारी तथा Private द्वारा कर सकते है । Apprentice करने की अवधि 1 या 2 साल तक होती है उसके बाद हमे Apprentice का Certificate दिया जाता है ।  इसमे हमे Salary के रूप में  Stipend दिया जाता है ,  लगभग 8000-15000 रुपए / month।

इसे भी पढ़ें :-

1 - ITI COPA Trade क्या है ?

2 - Self Study Kaise Kare पूरी जानकारी

3- Typing क्या है Typing सीखने के फायदे 

जानकारी अच्छी लगी हो तो Group में share जरूर करे

Thanks.................

 

Post a Comment

0 Comments