Data Entry Ke Liye Kon Sa Course Kare

DATA ENTRY KE LIYE KON SA COURSE KARE     

डाटा एंट्री  के लिए कोन-सा कोर्स करे

दोस्तो आज  हम  Data Entry Ke Liye Konsa Course Kare  इस TOPIC पर बात करने वाले है , आज के इस युग में सभी सरकारी कार्यालयों , प्राइवेट संस्थानों , अस्पतालों या औद्योगिक क्षेत्रो में होने वाले कार्यो को डिजिटल रूप ( Data Entry ) में किया जाने लगा है क्योकि डिजिटल रूप से कार्य करने से समय की बचत होती है.(data entry ke liye konsa course kare)  

 
डाटा एंट्री करने के लिए कोन सा कोर्स करे उससे पहले हम यह जान लेते है की डाटा एंट्री किसे कहते है 

डाटा एंट्री किसे कहते है --

किसी भी संस्थान या कार्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी सूचनाएं या जानकारियो को डाटा कहते है और उन्ही सूचनाओ या जानकारियो को कंप्यूटर में एंट्री करने को डाटा एंट्री कहते है डाटा को कंप्यूटर में एंट्री करने का जो व्यक्ति कार्य करता है उसे डाटा एंट्री ओपरेटर कहा जाता है

डाटा  की  एंट्री कंप्यूटर में  Keyboard के द्वारा की जाती है डाटा की  एंट्री कंप्यूटर में मुख्य रूप से Note pad , Ms Word , Ms Excel , Ms Power Point etc में की जाती है 
( Data Entry Ke Liye Konsa Course Kare )

Data Entry Ke Liye Konsa Course Kare



डाटा एंट्री बनने के लिये योग्यता


डाटा एंट्री बनने के लिए आपका कक्षा 10 th या 12th उत्तीर्ण होना चाहिए  तथा आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान और कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान होंना चाहिए

डाटा एंट्री करने के लिये कोर्स 

दोस्तो वैसे तो डाटा एंट्री करने के लिए बहुत सारे कोर्स होते है लेकिन आज में आपको तीन ऐसे कोर्स बताऊंगा जो डाटा एंट्री बनने के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। इन तीनो कोर्स में से आप कोई भी एक कोर्स करके डाटा एंट्री ऑपरेटर बन सकते है

(1) - DCA COURSE

DCA एक कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स है।  इसका पूरा नाम Diploma In Computer Application होता है। इस कोर्स में हमे कंप्यूटर एप्लीकेशन के बारे में सिखाया जाता है , जिससे हम कंप्यूटर में आने वाली बेसिक Problems को आसानी से Solve कर सके। 

DCA Course से संबधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया

1 - DCA कोर्स करने के लिए आपका कक्षा 12th उत्तीर्ण होना चाहिए

2 - DCA कोर्स 1  साल में पूरा हो जाता है  और इसकी fees लगभग 8000-10000  तक होती है।

3 - इसमे हमे डाटा एंट्री करना सिखाया जाता है तथा English Typing और Hindi Typing की प्रैक्टिस  भी कराई जाती है क्योकि जितनी अच्छी हमारी Typing करने की Speed होगी उतने  ही तेजी से हम computer में डाटा एंट्री कर सकते है।

4 - इस कोर्स में आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग करना सिखाया जाता है। सीखने के बाद शादी के कार्ड डिज़ाइन करना , पत्रिका डिज़ाइन करना या कंपनी के LOGO डिज़ाइन कर सकते है।

5 - इस कोर्स में हमे app बनाना , प्रोग्राम का कोड लिखना  और (MS Word , Ms Excel , MS Powerpoint , Tally , Photoshop ) आदि के बारे में सिखाया जाता है

6 - DCA में Tally course कराया जाता है जो की अकाउंटेंट बनने के लिए जरूरी होता है।

7 - DCA कोर्स को आप किसी Private Computer Institute से आसानी से कर सकते है।

8 - DCA में आपको निम्न सब्जेक्ट के बारे में सिखाया जाता है

बेसिक कंप्यूटर नॉलेज , हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर , ऑपरेटिंग सिस्टम , MS Dos , Linux ऑपरेटिंग सिस्टम , माइक्रोसॉफ्ट वर्ड , माइक्रोसॉफ्ट एक्सेल , माइक्रोसॉफ्ट पावर पॉइंट , डाटाबेस मैनेजमेंट , नेटवर्किंग , इंटरनेट , आदि। 

2- COPA COURSE

COPA का फुल फॉर्म Computer Operator and Programing Assistant होता है इस कोर्स को सरकारी ITI  ( Industrial Training Institute ) से कर सकते है। इसमे भी आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के बारे में जानकारी दी जाती है।   जैसे डाटा एंट्री करना , डाटा मैनेजमेंट करना ,  ( Ms word , Ms Excel  , Ms Powerpoint आदि में डाटा की एंट्री करना।
 
COPA COURSE के बारे में अन्य महत्वपूर्ण जानकारिया

1 - Copa Course करने के लिए आपका 10th पास होना चाहिए
2 - Copa course की फीस बहुत ही कम होती है क्योकि यह सरकारी ITI द्वारा करवाया जाता है इसकी फीस लगभग 2000-3000 तक होती है और आपको सरकार की तरफ से छात्रावृति भी मिलती है। 

3 - इस कोर्स को करने की अवधि लगभग 1 साल होती है तथा कोर्स पुरा होने के बाद आपको COPA का डिप्लोमा दिया जाता है जो की सभी सरकारी विभागों में मान्य होता  है।
4 - Copa कोर्स के  निम्न विषयो के बारे में जानकारी दी जाती है 

  • कंप्यूटर की बेसिक बातें
  • कंप्यूटर पर सॉफ्टवेयर इंस्टॉलेशन
  • कंप्यूटर हार्डवेयर मूल बातें
  • कैसे एक निजी कंप्यूटर संचालित करते हैं
  • डेटा प्रविष्टि की अवधारणाएं
  • उच्च सटीकता और गति के साथ टाइपिंग
  • बुनियादी इंटरनेट अवधारणाओं
  • नेटवर्किंग अवधारणा
  • वेब डिजाइनिंग अवधारणाएँ
  • जावा स्क्रिप्ट सीखना
  • ई-कॉमर्स और साइबर सुरक्षा
  • रोज़गार कौशल
  • साइबर कैफे प्रबंधन
  • डेटाबेस प्रबंधन

3 PGDCA Course 


PGDCA का फुल फॉर्म Post Graduate Diploma In Computer Application होता है।  इस कोर्स को करने के लिए आपका Graduate होना चाहिए इस कोसे की अवधि भी 1 साल की होती है तथा इसकी फीस लगभग 10000-15000 तक होती है।

इस कोर्स को आप किसी भी Private Computer Institute से आसानी से कर सकते है। 
इसमे भी आपको बेसिक कंप्यूटर नॉलेज के साथ साथ Programming Language , c , c ++ , JAVA Language  , Python Language  , HTML Lanaguage , Web Development , Algorhthm , Array आदि के बारे के पढ़ाया जाता है। 

DCA तथा COPA कोर्स की तुलना में PGDCA कोर्स को अधिक मान्यता होती है। 
दोस्तो PGDCA में Subject की बात करे तो इसमे वे सभी Subject होते है जो ऊपर मैने आपको DCA और COPA  के Section में बताये है। 
दोस्तो आशा करता हु की आपको  data entry ke liye kon sa course kare ये पोस्ट आपको अच्छी लगी होगी
पोस्ट को Share जरूर करे। 
धन्यवाद ..........

Comments

Post a Comment

Popular posts from this blog

Data Entry Kya Hai ? Data Entry Kaise Kare