Header

C

टाइपिंग क्या है टाइपिंग कैसे सीखें Typing Ke Fayde

टाइपिंग क्या है ( Typing Kya Hai )

टाइपिंग कैसे सीखे ( Typing Kaise Sikhe )

टाइपिंग क्या है - 

"किसी भी शब्द या अक्षर को मोबाइल कीबोर्ड या कंप्यूटर के कीबोर्ड(Keyboard) के द्वारा किसी भी Page या Document में Text (शब्द) लिखने की प्रक्रिया को टाइपिंग कहते है। टाइपिंग को हिंदी में टंकण कहते है।"

कीबोर्ड से टायपिंग करने के लिए उंगलियों (Fingers) का प्रयोग किया जाता है। अलग-अलग भाषाओं(Language) में टायपिंग करने के लिए अलग-अलग Typing Font का उपयोग किया जाता है। हमारे देश में मुख्य रूप से दो भाषाओ में टाइपिंग की जाती है , हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग। Typing Kya Hai इसके बारे में विस्तार से समझते है। 

Typing kya hai typing kaise sikhe


टाइपिंग कितने प्रकार की होती है (Typing Kitne Prakar Ki Hoti Hai) 

कंप्यूटर टाइपिंग मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है 

1- Non Unicode (नॉन यूनिकोड)

2 - Unicode (यूनिकोड)

Self Study Kaise Kare पूरी जानकारी


टाइपिंग कितने प्रकार से कर सकते है (Typing Kitne Prakar Se Kar Sakte Hai)

टाइपिंग को तीन प्रकार से कर सकते है। 

1 -Keyboard Typing (कीबोर्ड टाइपिंग)

2 -Voice Typing (वॉइस टाइपिंग)

3 -Touch Typing (टच टाइपिंग)

1- कीबोर्ड टाइपिंग क्या होती है (Keyboard Typing kya Hai)

इसमे टाइपिंग करने के लिए KEYBOARD ( कंप्यूटर कीबोर्ड या मोबाइल कीबोर्ड )  का उपयोग किया जाता है क्योकिं अधिकांश क्षेत्रो में TYPING करने के लिए कीबोर्ड टाइपिंग का ही उपयोग किया जाता है। इसमे सभी अक्षर (Character) कीबोर्ड पर लिखे हुए होते है और हमे उन शब्दो को देखकर Type करना पड़ता है। कीबोर्ड पर सभी भाषाओ (Language) में टाइपिंग की जा सकती है कंप्यूटर के कीबोर्ड में 104 कुंजी (Keys) होती है। 

2- वॉइस टाइपिंग क्या है (Voice Typing kya Hai)

इसमे शब्दो या अक्षरों को मोबाइल या कंप्यूटर में Type करने के लिए आवाज (Voice) का उपयोग किया जाता है इसमे हमारे द्वारा बोले जाने वाले शब्दो को Voice Software द्वारा सुनकर उन शब्दो को स्वतः (Automatically) रूप से Type करने की क्षमता होती है। इसी प्रकिया को वॉइस टाइपिंग कहते है। जिन लोगो को कीबोर्ड से टाइपिंग करने में परेशानी होती है उन लोगो के लिए Voice के माध्यम से Typing करना बहुत आसान होता है। 

3- टच टाइपिंग क्या है (Touch Typing Kya Hai)

टच टाइपिंग में कीबोर्ड को देखे बिना ही टाइपिंग की जाती है इसमे टाइपिंग करने वाला व्यक्ति अपने याददाश्त और अपनी मांसपेशियों के द्वारा यह पता लगा सकता है की उसने अपने हाथों को keyboard पर सही जगह रखा है या नही। इसमे कीबोर्ड को  देखे बिना केवल कीबोर्ड को हाथ से टच करके टायपिंग की जाती है इसलिए इसे टच टाइपिंग (Touch Typing) कहते है। इसमे टाइपिंग करने वाला कीबोर्ड को देखे बिना ही सभी शब्दो को बिल्कुल सही से Type कर देता है।इसमे मुख्य रूप से QWERTY Keyboard  के ले-आउट का उपयोग किया जाता है। टच टाइपिंग का उपयोग प्रोफेशनल टाइपिंग करने के लिए होता है। टच टाइपिंग करने से हमारी टाइपिंग की Speed काफी बढ़ जाती है। 

टाइपिंग सीखने के फायदे (Typing Sikhne ke Fayde)

1 - टाइपिंग सीखने से हमारी Type करने की Speed बढ़ जाती है। 

2 - Computer Typing सीखने के बाद हम Typing का काम कर सकते और अच्छे पैसे काम सकते है। 

3 - हम अपनी खुद की Online की दुकान खोल सकते है और अपनी दुकान पर Typing Work कर सकते है जैसे - स्कूल की परीक्षा के पेपर Type करना , Assignment Type करना , नोटरी बनाना , दुकान के Bill बनाना आदि।

4 - किसी प्राइवेट कंपनी में Data Entry Operator का भी काम कर सकते है जैसे - Ms Excel और Ms Word में Data Entry करना या किसी Software पर Bill की Entry करना। 

5 - टाइपिंग सीखने के बाद Data Entry Operator की सरकारी नौकरी भी कर सकते है 

6- टाइपिंग के और काम भी कर सकते है जैसे-

 ● कोर्ट ( Court )  में वकील के ऑफिस पर Typing का काम। 

 ● न्यूज़ पेपर के लिए टाइपिंग करना। जैसे - दैनिक भास्कर,पत्रिका, या अपने क्षेत्र के आस पास Local न्यूज़ पेपर की टाइपिंग। 

 ● Captcha Typing करना। 


टाइपिंग कैसे सीखे (Typing Kaise Sikhe) 

आज के इस समय में Typing सीखना बहुत जरूरी हो गया है क्योकि इस समय में लोग  Online Chating करके बातचीत करना ज्यादा पसंद करते है। 

मोबाइल में टाइपिंग कैसे सीखे (Mobile Me Typing Kaise Sikhe) 

 लगभग आज हर किसी के पास Android Mobile हो गया है और सभी लोग Social Media Apps जैसे Whatsap , Facebook , Instagram , Telegram , Twitter आदि का इस्तेमाल करते है। और इन सभी में Chatting करने के लिए हमारी Typing Speed अच्छी होना बहुत जरूरी होती है 

मोबाइल में टाइपिंग सीखने का तरीका या Tips  

1 - सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के कीबोर्ड (Keyboard) के ऊपर लिखे गए A से Z तक के सभी अक्षरों को अच्छे से समझना चाहिए। 

 2 - Mobile के कीबोर्ड का आकार (Size) थोड़ा बढ़ा कर लेना चाहिए जिससे टाइपिंग करने में आसानी हो। 

 3 - कीबोर्ड में लिखे गए शब्दो को धीरे-धीरे Type करे और शब्द गलत Type ना हो इसका ध्यान रखे।   

 4 - रोज उपयोग में आने वालें छोटे छोटे अक्षरों की अच्छे से Practice करे जैसे - The , Aur , Tum , Hum , App, Sab आदि। ये सीखने के बाद ही बढ़े बढ़े अक्षरों को Type करे।   

 5 - मोबाइल में 3-4 घण्टे टाइपिंग रोज टाइपिंग करे। 

 6 - मोबाइल में Autocorrect Option को चालू     रखना चाहिए जिससे आप कोई शब्द Type करने में   गलती कर देते हो तो वह Automatic ही सही   Type हो जाता है। 

 7 - शुरू में आपको Typing करने में परेशानी जरूर आएगी पर धीरे-धीरे आपकी Typing की Speed बढ़ जाएगी। 

 8 - 30 दिनों तक रोज टाइपिंग की Practice करे 

कंप्यूटर में टाइपिंग कैसे सीखे (Computer Me Typing Kaise Sikhe) 

आज वर्तमान में लगभग सभी काम Computer पर ही होते है और जिसकी computer में Typing करने की Speed अच्छी होती है उसकी सभी काफी तारीफ करते है क्योकि Computer पर हिन्दी टाइपिंग और English Typing करना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर हम लगन और मेहनत के साथ Typing करे तो इसे आसानी से सिख सकते है। 


कंप्यूटर में टाइपिंग करने का तरीका (Computer me Typing Karne का Tarika)

1 - सबसे पहले  Computer के  Keboard पर लिखे गए सभी A से Z तक सभी अक्षरों अच्छे से समझना चाहिए। 

2 - कीबोर्ड पर अपने दोनो हाथों की उंगलियों को रखकर ही Practice करे। 

3 - Keyboard  के Button को को देख-देख कर शब्दो को Type नही करना चाहिए क्योकि देख देख कर Typing करना हमे आसान लगता है लेकिन बाद में इसके कारण हमारी Typing Speed नही बढ़ती है और हमे देख देख कर Typing करने की आदत पढ़ जाती है इसलिए कीबोर्ड पर दोनो हाथ रखे और बिना देखे टाइपिंग करने की Practice करे। 

4 - सबसे पहले English Typing सीखे इसके लिए अपने laptop या Computer में Typing Master Software को Install कर ले। 

5 - टाइपिंग मास्टर में सबसे पहले Lesson 1  से Lesson 12 तक की अच्छे से प्रैक्टिस करे। जिससे आपको टाइपिंग करने का Basic Knowledge हो जाएगा। 

6 - रोज उपयोग में आने वाले छोटे छोटे शब्दो की अच्छे से प्रैक्टिस करे जैसे - The , You , Are , Live , And ,Me Etc इससे आपकी Typing की Speed बढ़ने लगेगी। 

7 - Lesson 12 तक की Typing करने के बाद  ही आपको Typing के लिए Test देना चाहिए। 

8 - 2 (Months) महीने तक रोज 3-4 घण्टे Typing की Practice करे। 

9 - English Typing सीखने के बाद ही हिंदी टाइपिंग को सीखे। 

10 - Computer की Typing सिखाने वाली संस्था (Institute) में Admission अवश्य ले , इससे आपको कंप्यूटर के बारे और  अधिक सीखने को मिलेगा। 

इसे भी पढ़े -

1- उद्यमिता क्या है ? उद्यमिता के महत्व , विशेषताएं , गुण , कार्य की पूरी जानकारी 

2- फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करें

3- CPCT Kaise Pass Kare

4- Data entry क्या है ? data entry Job कैसे करे 

5- ज़िन्दगी क्या है जिंदगी मैं आगे कैसे बढ़े ?

आपको हमारी  पोस्ट  टाइपिंग क्या है (Typing kya hai) कैसे लगी Comment करके अवश्य बताए 

इसे पोस्ट को  अपने दोस्तो के साथ Share अवश्य करे। 

Thanks.............


Post a Comment

1 Comments

D