ज़िन्दगी क्या है? ज़िन्दगी में आगे कैसे बढ़े
ज़िन्दगी क्या है ?
ज़िन्दगी में आगे कैसे बढ़े
ज़िन्दगी किसे कहते है
वास्तिवकता में ज़िन्दगी का अर्थ हमारे जन्म से लेकर मृत्यु तक के जीवनकाल को ही ज़िन्दगी कहते है |
zindgi kya hai .zindagi kya hai
आइये जिंदगी के कुछ और पहलुओ के बारे में जानते है
ज़िन्दगी में आगे कैसे बढ़े --
ज़िन्दगी में कामयाब होने के लिए Tips
1 - ज़िन्दगी में आगे बढ़ने का पहला कदम ही हमारे विचार ( सोच ) होते है क्योकि हम जैसा सोचते है वैसा ही बन जाते है इसलिए ज़िन्दगी में कामयाब होने के लिए सकारात्मक ( positive ) सोचे।
2 - ज़िन्दगी में अपना एक लक्ष्य जरूर निर्धारित करे क्योकि जब तक हमे पता नही होता है की हमे क्या करना चाहिए तब तक हम केवल भटकते ही रहते है।
3 - ज़िन्दगी में आने वाली छोटी - छोटी परेशानियों को ज्यादा बढ़ा न समझे और उन परेशानियों का सामना करना सीखे।
4 - ऐसे लोगो के साथ रहे जो आपको हमेशा आगे बढ़ने के लिए support करे।
5 - ऐसे लोगो के साथ नही रहे जिनके मन में आपके प्रति ईर्ष्या ( जलन भावना ) हो क्योकि ये लोग आपको आगे बढ़ने से रोकने के लिए हर प्रयास करेंगे।
6 - ज़िन्दगी का पहला कदम अर्थात काम की शुरुआत करना। शुरुआत छोटे काम से ही सही पर जरूर करे।
7 - ये ना सोचे की लोग क्या कहेंगे क्योकि लोग आप काम करोगे तो भी कहेंगे और नही करोगे तो भी कहेंगे।
8 - प्रतिदिन सुबह जल्दी उठे और व्यायाम तथा ध्यान ( Meditation ) करे इससे आपको दिनभर काम करने के लिए ऊर्जा मिलती है।
9 - हमेशा खुश रहने का प्रयास करे। छोटी - छोटी बातो पर ध्यान ना दे खुश रहने से हमारे मन में गलत विचार ( Negative ) उत्पन्न नही होते है।
10 - Time Pass करने वाले लोगो से दूर रहे।
11 - अपने माता - पिता से कभी झूठ न बोले क्योकि विपत्ति के समय हमारा परिवार ही हमारे साथ होता है।
ज़िन्दगी में क्या काम करना चाहिए
दोस्तो ज़िन्दगी में हमे वही काम करना चाहिए जिस काम को करने में हमे अच्छा लगे और वो काम करने से हमे थोड़ा बहुत पैसा भी मिल ताकि हम अपने जीवन की आवश्यकताओं जैसे ( राशन , कपड़े , Bill , घर , कार , अन्य खर्च ) को पूरा कर सके। दोस्तो काम की शुरुआत करने से पहले हमे उस काम के बारे में अच्छे से समझ लेना चाहिये जिससे हमे पता चल सके की हम जो काम करने वाले है उसमे आगे चलकर हमे फायदा होगा या नुकसान। तथा अपने घर-परिवार में भी उस काम के बारे में चर्चा करना चाहिये और उनकी राय लेना चाहिए , क्योकि माता - पिता हमेशा हमारे अच्छे के लिए सोचते है और वो हमे कभी भी गलत राय नही देते है। जब आप किसी काम को करने के लिए तैयार हो जाए तो उस काम को अच्छी मेहनत और लगन के साथ करे। ज़िन्दगी हमेशा एक जैसे नही रहती है और वह समय के अनुसार बदलती रहती है इसलिए अपने काम में भी समय के अनुसार थोड़ा बदलाव करे और काम को आगे बढ़ाने के लिए नई- नई तकनीक ( Technic ) या नए तरीके को अपनाये।
ज़िन्दगी में पैसा कैसे कमाए
दोस्तो आज के इस जमाने में हर आदमी अच्छा पैसा कमाना चाहता है क्योकि हर इंसान अपने से सपनो को पूरा करना चाहता है और सपनो को पूरा करने के लिए पैसा कमाना बहुत जरूरी है
पैसा कमाने के लिए आप निम्न काम कर सकते है
1 - एक अच्छी सरकारी नौकरी की तैयारी करे जिससे आप अपनी पैसा भी कमा लेंगे और समाज में अच्छी इज्जत भी।
2 - अपनी खुद की एक company बनाकर , इसके लिए आपको बहुत संघर्ष करना पड़ेगा।
3 - Website Developar बनकर।
4 - अपने खुद की एक अच्छी Shop लगाकर।
5 - Online Digital Marketing करके।
6 - Youtube पर Online Video अपलोड करके।
7- Coaching Centre पर Students को पढ़ाकर।
8 - एक अच्छा व्यापार ( Business ) करके।
9 - एक अच्छा Blog ( Websites ) बनाकर।
10 - Mobile के लिए Apps बनाकर।
इसे भी पढ़ें -:
2 - प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam)की तैयारी कैसे करे ?
3- Typing क्या है Typing कैसे सीखें ?
zindagi kya hai
दोस्तो zindgi kya hai ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे Share और Comments जरूर करे
आप हमारी अन्य Post को भी अवश्य पढ़े
धन्यवाद...................
Comments
Post a Comment