प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें 

competition exam kaise pass kare

दोस्तो आज हम एक बहुत ही महत्वपूर्ण Topic पर बात करने वाले है की प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam)  की तैयारी कैसे करे
 
"हम सब जानते है की आज के इस समय में सभी विद्यार्थी अपने जीवन आगे बढ़ने के लिए सरकारी नौकरी करना चाहते है और सरकारी नौकरी करने के लिए हमे प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करना पड़ती है क्योकि प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से ही हम सरकारी नौकरी को कर सकते है आज में आपको बताऊंगा की आप प्रतियोगी परीक्षा (Competition Exam)  की तैयारी कैसे करे आप इस पोस्ट को पूरा पड़ेगें और बताई गई बातो का सही से अपने पालन करेंगे तो निश्चित ही आपको सफलता प्राप्त होगी ।प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें "
Pratiyogi pariksha ki teyari kaise kare

स्वयं पर विश्वास रखिये ।

दोस्तो प्रतियोगी परीक्षा की शुरुआत करने से पहले आप अपने आप पर विश्वास करे की हां में परीक्षा पास कर सकता हु , क्योंकि जब तक आप खुद पर विश्वास नही करेंगे तो आप पढ़ाई को ज्यादा समय तक लगातार नही कर पाओगे । हम  देखते है की हमारे आस पास ऐसे बहुत से लोग होते है जो परीक्षा को pass करके सरकारी नौकरी हासिल कर लेते है और हम नही कर पाते क्योकि हम पढ़ाई को लंबे समय तक नही करते है और वो लोग पढ़ाई को निरंतर जारी रखते है । इसलिए पढ़ाई को निरंतर जारी रखे और बीच में पढ़ाई छोड़े नही तथा अपने आप पर विशवास रखे की आप एक दिन जरूर  एक अच्छी सरकारी नौकरी को join करेंगे 

अपना एक लक्ष्य निर्धारित करे ।

दोस्तो ये बात तो आप जानते ही होंगे की 100 जगह पर 10 - 10 फ़ीट का कुँआ खोदने से पानी नही निकलता है लेकिन एक ही जगह पर 100 फ़ीट का कुंआ खोदा जाए तो पानी अवश्य ही मिलता है  , ठीक उसी प्रकार प्रतियोगी परीक्षाओ में भी हमे अपना एक लक्ष्य निर्धारित करना पड़ता है की हमे कोन सी नौकरी की तैयारी करनी चाहिए जैसे Police , SSC , Railway , Bank , PSC , UPSC , Teacher , Central Govt Job , State Govt Job , Defence Job , Patwari , Tehasildar , Inspector , etc  जब हम अपना एक लक्ष्य निर्धारित कर लेते है तो हमारा ध्यान सिर्फ उसी नौकरी पर होता है और  तब हम उस नौकरी के बारे मे हर एक जानकारी को इकट्ठा करने लगते है जैसे Qualification ( जैसे 10th , 12 th , Graduation , other Diploma etc ), उस नौकरी का Syllabus क्या है , उस नौकरी में कितने चरणों में selection होता है जैसे ( Pre Exam , Mains Exams , Interview ) ।

अतः आप लक्ष्य निर्धारित करे और  उस लक्ष्य को पाने के लिए  पूरी लगन  व मेहनत से जुट जाए ।

प्रतियोगी परीक्षा क्या है

पढ़ाई के लिए Time Table बनाए

पढ़ाई के लिए Time Table जरूर बनाए की आप को किस Time पर पढना है और किस Time पर कोई अन्य कार्य करना है दोस्तो  पढ़ाई करना और काम करना ये दोनो ही चीजे साथ में करना थोड़ा मुश्किल होता है क्योकि पढ़ाई करने के लिए हमे एकाग्रता ( एक ही विषय पर ध्यान ) होना बेहद जरूरी होता है प्रतियोगी परीक्षा में हमारी Exam का जो SYLLABUS होता है हमे उसके अनुसार ही TIME TABLE बनाना चाहिए हमे प्रतिदिन उस SUBJECT से शुरुआत करनी चाहिए जो जिस SUBJCT को पढ़ने में हमे अच्छा लगता हो या थोड़ा समझने में आसान हो क्योकि जब हम हमारा Favourate Subject पढ़ते है तो हमे सब चीजे अच्छे से समझ में आने लगती है जिससे हम काफी Motivate रहते है और इससे हमे पूरे दिन पढ़ने में भी कोई आलस्य नही आता है Time Table बनाने के लिए प्रत्येक Subject को प्रतिदिन कम से कम 2 घण्टे अवश्य देना चाहिए  जिससे की हम Exam का Syllabus आने वाली परीक्षा  से पहले ही Complete कर ले अगर हम Subject को कम समय देंगे तो हमारा Syllabus अधूरा ही रह जाता है और बाद में जब हम Exam देने जाते है तब हमे केवल निराशा ही हाथ लगती है और बाद में हम सोचते है की में पहले थोड़ा और समय देकर पढ़ाई कर लेता तो आज मेरे अच्छे Number आते | अतः  पढ़ाई को हमेशा Time Table बनाकर ही करे ।


पढ़ाई करते समय  निम्न बातो का ध्यान रखे ।

Tips

1  --  पढ़ाई करने के लिए आप एक ऐसे स्थान का चयन करे जहां पर ज्यादा शोरगुल या ज्यादा आवाज नही आती हो जिससे  पढ़ाई करते समय हमारा ध्यान भटकता ( Distract) नही है। 

  

2  -- अपने दोस्तो के साथ Group में Study करे क्योकि जब भी कोई Question हमे समझ में ना आये तो हम उस Question को अपने दोस्तो से पूछ सके ।


3  -- पढ़ाई करते समय बीच - बीच में Mobile नही चलना चाहिए क्योकि जब हम थोड़ी देर के लिए Mobile चलाने का सोचते है तो हमे पता ही नही चलता है की हमारा बहुत ज्यादा समय Facebook, Whatsapp , Instagram , etc को चलाने में व्यर्थ चला जाता है इसलिए हो सके तो पढ़ाई करते समय Mobile को अपने से थोड़ा दूर रख दे या Switch Off कर दे ।


4  -- दिन में पढ़ाई करने के बाद और रात में सोने से पहले दिन में जो भी याद किया है  उसका Revision अवश्य करे क्योकि Revision करने से प्रश्न - उत्तर को लंबे समय तक याद रखने की क्षमता विकसित होती है ।


5  -- पढ़ाई करते समय मुख्य बिन्दुओ को Highlight अवश्य करे

पुराने पेपर का अध्ययन अवश्य करे 

दोस्तो किसी भी परीक्षा को पास करने में पुराने पेपर हमारी बहुत मदद करते है  क्योकि इन्ही Paper को solve करके बहुत सारे विद्यार्थियों ने  नौकरी हासिल की होती है। पुराने पेपर्स को जब हम solve करते है तो हमे पता चल जाता है की हमारी तैयारी का Level क्या है हम पुराने paper में से 100 मै से कितने No. ला सकते है और हमे कोन - कोन से Questions को Solve करने में परेशानी आ रही है । अगर हम पुराने paper का अध्ययन नही करेंगे और पुराने paper से ही Related कोई Question इस बार की परीक्षा में आता है तो हम उसे Solve नही कर पाएंगे । इसलिये पुराने Paper में से जो Question हमसे Solve नही होते है उन सभी Question को एक अलग Copy में लिखे और साथ ही उन Question के Solution को भी लिखे ऐसा करने से आप सभी  पुराने Question को भी Solve करना सीख जायेगें ।
लगभग सभी  परीक्षा में पेपर बनाने वाले पुराने पेपर के अनुसार ही पेपर बनाते है ।

पढ़ाई के साथ-साथ Notes बनाये ।

दोस्तो  पढ़ाई  करने के साथ साथ आपको Notes भी अवश्य बना लेना चाहिए | लेकिन हम पढ़ाई तो करते है लेकिन Notes बनाने पर ध्यान नही देते है जिसके कारण जब Exam पास में आती है तो हमने जो पढ़ाई की होती है उस पढ़ाई को हम 100 % सही से याद नही रखे पाते है और भूल जाते है जिससे हमे बाद में परेशानी आती है इसलिए पढ़ाई करने के साथ साथ Notes भी उसी Time बनाना चाहिए क्योकि जब हम Notes बनाते है तब हमारा फिर से Revision भी हो जाता है और धीरे - धीरे हमारा Confidence भी बढ़ता रहता है और Notes बनाने से जब हमारी Exam नजदीक आती है तब केवल हमे Notes का Revision ही करना पड़ता है

इसे भी पढ़े :-

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करें  Post अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ Group में Share जरूर करे
धन्यवाद.............





Post a Comment

1 Comments