Peb Kya Hai ( पीईबी क्या है )

Vyapam Kya Hai ( व्यापम क्या है )

आज हम Peb Kya Hai अथवा Vyapam Kya Hai इसके बारे में समझेंगे। 

" भारत के सभी राज्यो में उन राज्यो की सरकार द्वारा सरकारी विभागों में खाली पड़े सरकारी पदों को भरने के लिए सरकार को एक ऐसी संस्था या सरकारी विभाग की आवश्यकता होती है । जो राज्य के बेरोजगार युवाओ को प्रतियोगी परीक्षा के माध्यम से उनका चयन सरकारी पदों को भरने के लिए किया जा सके।  उन्ही संस्थाओं में से एक संस्था मध्यप्रदेश में है जिसका नाम PEB है।"

PEB का पूरा नाम PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD है  जिसे पहले मध्यप्रदेश में VYAPAM के नाम से जाना जाता था ।  VYAPAM  का पूरा नाम व्यावसायिक परीक्षा मंडल है ,  लेकिन बाद में मध्यप्रदेश  सरकार ने व्यापम का नाम बदलकर PEB कर दिया ।

VYAPAM की स्थापना सन 1970 में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा पूर्व चिकित्सीय परीक्षा बोर्ड के नाम से की गई थी। किन्तु बाद में सन 1981 में पूर्व इंजिनीरिंग मंडल का गठन किया गया । इसके पश्चात 17-04-1982 में इन दोनो बोर्डो का आपस में  विलय कर इसे VYAPAM ( व्यावसायिक परीक्षा मंडल ) का नाम दिया गया । लेकिन वर्तमान में अब VYAPAM को MPPEB अर्थात Madhya Pradesh Professional Examination Board  के नाम से जाना जाता है । ( peb kya hai , vyapam kya hai )

Peb kya hai पीईबी क्या है


PEB कोनसी EXAM का आयोजित  करता है ?

दोस्तो PROFESSIONAL EXAMINATION BOARD मध्यप्रदेश के विभिन्न कॉलेजो के लिए प्रवेश परीक्षा ( ENTRANCE EXAM ) तथा सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों को भरने के लिए भर्ती परीक्षा आयोजित करता है ।


कॉलेजो की प्रवेश परीक्षा निम्न है ?


1 - PPT - For entrance to Polytechnic diploma courses


2 - PAT - For entrance to B.Tech. (Ag. Engg.), B.Sc. (Ag.), B.Sc. (Forestry), B.Sc. (Horticulture), B.Sc. (Ag. & Entrepreneurship)


3 - GNTST - For entrance to General Nursing Training (Only for girls)


4 - PNST - For entrance to B.Sc. Nursing Training (Only for girls)


5 - PAHUNT -  For entrance to Pre-Ayurved, Homeopathic, Unani, Naturopathy & yoga degree courses.


6 - Pre B.Ed. - For entrance to Bachelor of Education and M.Ed, B.P.Ed, M.P.Ed. (Two Years) and B.Ed.-M.Ed. ( Combined Three Years)


7 - DAHET  - For entrance to Diploma in Animal Husbandary


8 - P.V. & F.T. -  entrance to Veterinary and Fishries


9 - SOE -  For entrance to Schools of Excellence


10 - SOM - For entrance to Schools of

सरकारी विभागों में खाली पड़े पदों पर peb निम्न परीक्षा आयोजित करता है  


1 - Jail Department - Prahari (Karyapalik)     Recruitment Test

 

2 - Nayab Tehsildar Departmental             Recruitment test 


3 - Group-3 Sub Engineer- Civil/Electrical/Mechanical/Draftsmen Combined Recruitment Test 


4 - Group-2 (Sub Group -2)Combined Recruitment Test for Asstt-Auditor, Asstt. Accountant Officer, Accountant and other equivalent post 


5 - Group-4, Asstt. Grade -3 Stenographer , Stenotypist , Data Entry Operator Combined Recruitment Test 


6 - MP Rajya Sahkari Vipnan sangh Maryadit Recruitment test 


7 - Group-2 SubGroup-4 AG1 & AG3 and other post recruitment test 


8 - Group - 2 (Sub- Group -3) Combined Recruitment Test - 2018 for Kanishath Apoorti officer, Matasya nirikshak and Other equivalent Posts


9 - Group - 2 (Sub- Group -1) Combined Recruitment Test - 2018 for Assistant Quality Controller and Other equivalent Posts


10 - Patwari Recruitment Test 


11- Police Recruitment Test (Subedar and Sub-Inspector Cadre) 


12- Asst. Sub-Inspector (LDC), Subedar (Stenographer), LDC & Stenographer etc. Recruitment Test For Police H.Q., Home (Police) 


13 - Jail Vibhag, Karyalay Pradhan Mukhya Van Sanrakhsak & Rajya Van Vikas Nigam Ltd. Bhopal Combined Recruitment Test 


14 - Sub Engineer Recruitment Test 


15 - Samagra Samajik Surksha Vistar Adhikari Recruitment Test


16 - Drug Inspector Recruitment Test


17 - Directorate of Akikrit Bal Vikas Seva Recruitment Test  (for Mahila Paryavekshak and Paryavekshak Mahila Aganwadi Karyakarta)


18 - Koushal Vikas Sanchalnalaya (ITI Training officer) Recruitment Test 


19 - Home Guard Platoon Commander Recruitment Test 


20 - M.P. State Co-Operative Dairy Federation Ltd. Recruitment Test 


21 - Lab Technician Recruitment Test 


22 - Middle School Teacher Eligibility Test 


23 - High School Teacher Eligibility Test - 2018 


PEB में  ONLINE FORM कैसे भरते है 

PEB में ONLINE FORM भरने के लिए हमे PEB की OFFICIAL WEBSITE    www.peb.gov.in पर जाना होगा । इस website के माध्यम से ही हम मध्यप्रदेश में  आयोजित  होने वाली भर्ती परीक्षाओ में form भर सकते है | मध्यप्रदेश में आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओ में form भरने के लिए उम्मीदवार का  mp में rojgar panjiyan होना अनिवार्य है , उसके बाद ही हम peb की official website पर जाकर अपनी peb की प्रोफाइल बना सकते है एक बार profile बनने के बाद हम mp में होने वाली भर्ती परीक्षाओ में form भरकर exam दे सकते है 

Mp Peb Admit Card कैसे Download करते है 

peb की official website www.peb.gov.in पर जाकर हम peb admit card download कर सकते है । website को open करने के बाद हमे Title bar में ऊपर की और Admit Card  का Tab  पर CLICK करने के बाद हमको उस भर्ती परीक्षा को SELECT करना होता है जिस परीक्षा  का Admit Card हमको download करना है उसके बाद उस पर click करने के बाद हमे application no. तथा अपनी date of birth को enter करना होगा उसके बाद admit card download हो जाएगा।


Mp Peb Result कैसे देखते है ?

इसके लिए हमे peb की website पर जाना होगा और Title Bar में Result नाम के Tab को open करना होगा । उसके बाद उस exam को select करना होगा जिसका Result हमे देखना है । उसके बाद हमे हमारे admit card पर जो roll no होता है उसको enter करने के बाद Result show हो जाएगा ।


Mp Peb Old Paper कैसे Download कर सकते है 

mp peb old paper download करने के लिए  हमे peb की website पर जाना होगा उसके बाद हमे old Question paper पर click करना होगा । उसके बाद हमारे सामने peb के पुराने paper को डाउनलोड करने का option आ जाएगा  तथा इसमे peb के सभी पुराने पेपर मिल जायेगें।


Mp Peb में exam कैसे होती है ?

peb में exam computer पर online के माध्यम से होती है तथा इस exam में Question Objective के रूप में पूछे  जाते है  । प्रत्येक Question में 4 विकल्प होते है और उन 4 विकल्पों में से हमे केवल एक सही  उत्तर को   select करना होता है इसमे Negative Marking नही होती है । सभी Questions को हल करने के बाद हमे हमारे  जितने No. आये है वो  No. computer screen पर दिखाई देते है


इन्हें भी पढ़े:-


1- सीपीसीटी(CPCT) क्या है ?


2- सेल्फ स्टडी कैसे करे ?


3- SSC (Staff Selection Commission) क्या है ?



दोस्तो peb kya hai या vyapam kya hai पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे Share जरूर करे। 

पीईबी क्या है अथवा व्यापम क्या है

धन्यवाद…..............