SSC Kya Hai, एसएससी का पूरा नाम क्या है
SSC Kya Hai (एसएससी क्या है)
SSC क्या है पूरी जानकारी हिंदी में
"दोस्तो आज हम SSC kya hai इसके बारे में पुरी जानकारी को समझेंगे एसएससी का पुरा नाम Staff Selection Commision होता है । एसएससी का हिंदी में नाम कर्मचारी चयन आयोग होता है कर्मचारी चयन आयोग (ssc) भारत सरकार के अधीन काम करती है"
SSC का मुख्य कार्य भारत सरकार विभिन सरकारी विभागों तथा मंत्रालयों में खाली पड़े ( रिक्त पद) हुए पदों पर भर्तीया करने का होता है इन खाली पदों को भरने के लिये SSC प्रतिवर्ष अपना SSC का Calender ( जिसमे भर्ती की जानकारी होती है ) जारी करती है इस Calender में निम्न जानकारी होती है। ( एसएससी क्या है , SSC Kya )
1 इस वर्ष SSC में कोन- कोन से पदों पर भर्ती होगी
2 भर्तियो के लिए Online Form कब से Start होंगे
3 भर्तियों में Online Form भरने की Last Date क्या होगी
4 भर्तियों के Exam Start होने की तारीख ( Date )
5 भर्तियों के Reslut जारी होने की Date क्या होगी
6 भर्तियो में Form भरने की Fees ( सभी भर्ती में 100 Rs होती है )
दोस्तो अब आप समझ ही गए होंगे की SSC kya hai आप इस लेख ( Post )को पूरा जरूर पड़े जिससे आप एसएससी ( SSC ) के बारे मेंं और अच्छे से समझ सकेंगे।
2 - एसएससी के लिए योग्यता or
एसएससी के लिए क्या क्वालिफिकेशन होना चाहिए ?
एसएससी के लिए योग्यता की बात करे तो इसमे अलग - अलग पदों के लिए अलग अलग- योग्यता होती है एसएससी के लिए क्वालिफिकेशन का स्तर कक्षा 10 से लेकर स्नातक ( Graduation ) तक होता है इसमे कुछ भर्तियो में क्वालिफिकेशन 10th होता है जबकि कुछ उच्च ( High Level ) भर्तियो में क्वालिफिकेशन 12 th अथवा स्नातक होता है
एसएससी के लिए योग्यता नीचे दी गई है विभिन्न पदों के लिए ।
SSC GD Constable = 10th Class
SSC MTS ( Multitasking Staff ) = 12 th Class
SSC ( Delhi Police ) = 12 th Class
SSC Stenographer ( Grade C and Grade D ) = 12 th Class
SSC CHSL ( Combined Higher Secondary Level ) = 12 th Class
SSC CGL ( Combined Graudute Level ) = Any Bachelor Degree ( Graduation )
SSC CPO ( Central Police Organizatioon ) = Any Bachelor Degree
SSC JHT ( Junior Hindi Translator ) = Master Degree
SSC JE ( Junior Engineer ) = BE / B.Tech Degree/ Three Year Diploma
दोस्तो अब आपको एसएससी के लिये योग्यता अथवा एसएससी के लिए क्या क्वालिफिकेशन क्या होना चाहिए अच्छे से समझ गए होंग
3- SSC Me Kon-Kon Si Job Hoti Hai ?
दोस्तो बहुत से लोगो के मन में यही Confusion रहता है की SSC Me Kon-Kon Si Job होती है और हमे कोन सी Job की तैयारी करनी चाहिए ssc में आप निम्न पदों पर Job कर सकते है जैसे -
SSC All Job List
1- सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी ( Assistant Audit Officer )
2- केंद्रीय उत्पाद शुल्क अधिकारी ( Central Excise Inspector )
3- आयकर अधिकारी ( Income Tax Officer )
4- सीबीआई ( CBI ) अधिकारी ( Central Bureau of Investigation )
5- निवारक अधिकारी ( Preventive Officer )
6- इंस्पेक्टर निरीक्षक ( Examiner Inspector )
7- सहायक प्रवर्तन अधिकारी (AEO) ( Assistant Enforcement Oficer )
8- केंद्रीय सतर्कता आयोग ( Central Vigilence Commission )
9- सहायक ( रेल मंत्रालय ) ( Ministry Of Railway )
10- Intelligence Bureau
11- सहायक अनुभाग अधिकारी ( Assistant Section Officer )
12- नारकोटिक्स इंस्पेक्टर ( Narcotics Inspector )
13- कर सहायक ( Tax Assistant )
14- Junior Accountant
15- वरिष्ठ सचिवालय सहायक (Senior Secretariat Assistant )
16- Sub Inspector ( Central Buraeu of Narcotics )
17- Divisional Accountant
18- Statistical Investigator Officer
Etc.
तो दोस्तो ssc me kon si job hai या एसएससी में कोन कोन सी नौकरी होती है इसकी जानकारी आपको हो गई होगी
4 एसएससी का कोर्स (सिलेबस) क्या है
SSC ka Syllabus kya hai
दोस्तो अब बात करते है की एसएससी कोर्स अर्थात सिलेबस क्या होता है एसएससी का सिलेबस अलग-अलग भर्ती के लिए थोड़ा-सा अलग होता है
एसएससी कोर्स सिलेबस नीचे दिया गया है
1 General Intelligence & Reasoning - 25 Marks
2 Quantitative Aptitude ( Basic Arithmatic Skills ) - 25 Marks
3 English Language ( Basic Knowledge ) - 25 Marks
4 General Awareness - 25 Matks
SSC में ज्यादातर परीक्षाओ में Tier 1 में ( ऊपर दिए गए 4 Topic ) का सिलेबस होता है तथा ssc में ज्यादातर भर्तियो में Tier 1 की परीक्षा पास करने पर ही हमारा Selection हो जाता है लेकिन SSC में कुछ भर्तियां ऐसी होती है जिसमे Tier 2 , Tier3 तथा Tier 4 की Exam भी पास करना होता है तभी हमारा Selection होता है क्योकि ये बहुत ही उच्च पदों की भर्तियां होती है
SSC Full Syllabus Details
General Intelligence & Reasoning Syllabus Topics
VERBAL REASONING TOPICS
- CODING - DECODIING TEST
- ANALOGY TEST
- CLASSIFICATION
- ENGLISH ALPHABET TEST
- WORD FORMATION
- ARRANGEMENT OF WORDS
- SITTING ARRANGEMENT
- RANKIING TEST
- DIRECTION TEST
- BLOOD RELATIONS
- PUZZLE TEST
- SERIEST TEST
- INSERTING THE MISSING NUMBER
- CALENDAR
- CLOCK
- AGE PROBLEMS
- MATHEMATICAL REASONING
- DICE
- CUBE AND CUBOID
- SYMBOL AND NOTATIONS
- MATHEMATICAL STATEMENT AND CONCLUSION
- VENN DIAGRAM
- SYLLOGISM
- STATEMENT AND ASSUMPTIONS STATEMENT AND CONCLUSION
- STATEMENT AND ARGUMENTS
NON VERBAL REASONING TOPIC
- SERIES
- ANALOGY
- MIRROR AND WATER IMAGE
- PAPER FOLDING
- PAPER CUTTING
- FORMATION OF FIGURES
- COUNTING OF FIGURES
- EMBEDDED FIGURES
- COMPLETION OF FIGURES
- FIGURE MATRIX
- GROUPING OF IDENTICAL FIGURES
Quantitative Aptitude ( Basic Arthmatic Skill ) Syllybus Topics
- NUMBER SYSTEM
- LCM AND HCF
- DECIMAL FRACTION
- SIMPLIFICATION
- AVERAGE
- AGE PROBLEM
- PERCENTAGE
- PROFIT AND LOSS , DISCOUNT
- RATIO AND PROPORTION
- TIME AND WORK
- TIME AND DISTANCE
- PIPES AND CISTERN
- BOAT AND STREAM
- MIXTURE AND ALLIGATION
- COMPOUND PROPORTION
- SIMPLE INTEREST
- COMPOUND INTEREST
- CALENDER
- LINEAR EQUATION IN TWO VARIABLES
- QUADRATIC EQUATIONS
- NUMBER SERIES
- TRIGONOMETRY
- LINES AND ANGLEES
- TRIANGLES
- CIRCLES
- QUADRILATERALS
- ALGEBRA
- POLYGONS
- BAR GRAPHS
- LINE GRAPHS
- PIE - CHART
- Verb
- Tense
- Active Voice & Passive Voice
- Noun
- Narration
- Adjective
- Conjuction
- Article ( A , An , The )
- Prepositions
- Antonyms and Synonyms
- Idiom & Pharases
- Error Spotting
- Reading Comprehnsive
- Sentence Correction
- Sentence Rearrangement etc.
General Awarenes Syllabus Topics
- History
- Geography
- Economy
- Indian Polity
- Science
- Computer
- Current Affairs
- Books and Authors Name
- People in News
- Important Schemes etc.
5- SSC Selection Process क्या होती है
दोस्तो SSC में कुछ पदों के लिए Selection Process आसान होती है लेकिन कुछ उच्च स्तर ( बड़े पदों ) के पद होते है जिनकी Selection Process थोड़ी सी कठिन होती है जैसे बहुत सी भर्तियो में हमे केवल एक ही Exam पास करना होती है और हमारा Selection उस पद ( Post) के लिए हो जाता है लेकिन कुछ भर्तियो में में हमें Tier 1 ( Exam ) के बाद और भी बहुत सारे चरण ( Stage) जैसे ( Tier 2 , Tier 3 and Tier 4 ) Exam को भी पास करना होता है उसके बाद ही हमारा Selection उस पद के लिए होता है अब हम सभी पदों के लिए SSC में Selection Process कैसे होती है समझते है
1- SSC MTS Selection Process --
SSC MTS में Selection लेने के लिए हमे दो बार exam को पास करना पड़ता है पहली परीक्षा ( Tier 1 ) में केवल Objective Question होते है और दूसरी परीक्षा ( Tier 2 ) में Descriptive Paper होता है तथा दोनो में Qualify होने के बाद अंत में Document Verification की Process होती है
2- SSC CHSL Selection Process --
SSC CHSL में Selection लेने के लिए हमे तीन बार Exam को पास करना होता है पहली परीक्षा ( Tier 1 ) में केवल Objective Question होते है और दूसरी परीक्षा ( Tier 2 ) में Descriptive Paper होता है और तीसरी परीक्षा (Tier 3) में TYPING TEST ( Hindi or English Typing) होता है तथा तीनो में Qualify होने के बाद अंत में Document Verification की Process होती है
3- SSC CGL Selection Process --
SSC CGL में Selection लेने के लिए हमे 4 बार Exam को पास करना होता है पहली परीक्षा ( Tier1 ) में केवल Objective Question होते है और दूसरी परीक्षा में ( Tier 2 ) में ( Quantitative Ability , English Language and Comprehension , Statistics ,General Studies , Finance and Economics का पेपर होता है तथा तीसरी परीक्षा ( Tier3 ) में Descriptive Paper होता है तथा चौथी परीक्षा ( Tier 4) में Skill Test होता है और अंत में Document Verification होता है
4- SSC Stenographer Selection Process --
SSC Stenographer में Selection लेने के लिए Tier 1 Exam में Objective Question होते है तथा Tier 2 Exam में Steno Skill Test होता है और अंत में Document Verification होता है
5- SSC Delhi Police Selection Process --
SSC Delhi Police में Selection लेने के लिए Tier 1 Exam में Objective Question का पेपर होता है और उसके बाद Physical Test , Running Test, etc होता है और उसके बाद Document Verification होता है
इसे भी पढ़े :-
दोस्तो SSC Kya Hai (एसएससी क्या है) ये जानकारी आपको अच्छी लगी हो तो इसे Share जरूर करे
धन्यवाद ..............
Comments
Post a Comment