C

CPCT Kya Hota Hai

सीपीसीटी क्या है CPCT Kya Hai 

CPCT  Full Form In Hindi ,


1- सीपीसीटी क्या है ( CPCT Kya Hai )

"सीपीसीटी का फुल फॉर्म (पूरा नाम) Computer Proficiency Certification  Test होता है तथा सीपीसीटी का हिंदी में नाम कंप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा होता है सीपीसीटी परीक्षा का आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य छात्रों के कंप्यूटर का ज्ञान और कंप्यूटर पर उनकी Typing Speed का परीक्षण  (Test) करना होता है।" CPCT Kya Hai

मध्यप्रदेश के सरकारी विभाग (Govt Department) में होने वाली जितनी भी कंप्यूटर ऑपरेटर से सम्बन्धित सरकारी जॉब होती है उन सभी में फॉर्म भरने के लिए  सीपीसीटी (CPCT) का प्रमाणपत्र (Diploma) जरूरी होता है। 
सीपीसीटी क्या है ( CPCT Kya Hai )

सीपीसीटी से संबधित सभी 12 सवाल के उत्तर जानने के लिए इस Post को पूरा पढ़े।
 
CPCT Kya Hai  सीपीसीटी क्या है

2- सीपीसीटी परिक्षा (Exam) फॉर्म भरने के लिए योग्यता क्या होनी चाहिए

Ans - सीपीसीटी (CPCT) परीक्षा में फॉर्म भरने के लिए स्टूडेंट्स का 12th  कक्षा उत्तीर्ण  होना अनिवार्य है
3 - सीपीसीटी में फॉर्म भरने की Fees कितनी होती है 
Ans - सीपीसीटी में फॉर्म भरने की Fees 660 रुपये होती है.  Cpct kya hai

4 - सीपीसीटी परीक्षा  कब होती है ( Cpct Exam Kab Hoga) 

Ans - सीपीसीटी परीक्षा हर 2 महीने में  आयोजित की जाती है  इसमें अगर आप एक बार  में परीक्षा  में पास नहीं होते हे तो 2 महीने बाद फिर से फॉर्म भरकर सीपीसीटी परीक्षा दे सकते है 
मतलब आप सीपीसीटी परीक्षा कितनी भी बार  दे सकते है (cpct exam kitne bhi bar de sakte hain)

5- सीपीसीटी परीक्षा का सिलेबस क्या होता ( CPCT Exam Syllabus In Hindi)

सीपीसीटी परीक्षा का सिलेबस निम्न होता है 
सीपीसीटी परीक्षा में 5 Topic से प्रश्न पूछे जाते है 
1 Computer - कंप्यूटर के पेपर में निम्न Topic से प्रश्न पूछे जाते है। 
Computer Fundamental , Hardware and Software , Windos , Operating System , Ms Excel , Ms Word , Ms Power Point , Data Base Management , Ms Dos Command , Computer Memory , Internet , Computer Language , computer processor , Ms Office , Html , Web Browser , Search Engine , Network Topology , (LAN , MAN , MAN) etc.
 
2 - Mathematics - Average , Number System , Simple Interest , Compount Interest , Probability , Profit and Loss Etc.

3 - Reasoning - Missing Number ,  coding and decoding , age realation , classfication , etc

4 - General Knowledge - Mp Gk , Mp Current
Affairs , India Gk , Indian Current Affairs

5 - Paragraph - इसमे आपको पैराग्राफ को पढ़कर उत्तर देना होता है
सीपीसीटी क्या है ,सीपीसीटी एग्जाम क्या है ?


6--सीपीसीटी (CPCT) परीक्षा का प्रमाणपत्र (Diploma) कब तक Valid  रहता है

Note - सीपीसीटी की वैद्यता पहले 4 साल थी जिसे सरकार द्वारा बढ़ाकर अब 7 साल कर दिया गया है 

Ans - सीपीसीटी(CPCT) परीक्षा का प्रमाणपत्र(Diploma) 7 साल तक Valid रहता है  मतलब  जिस तारीख को आपका सीपीसीटी  की परीक्षा होती है  उस तारीख से अगले 7 साल के लिए Valid  रहता है 
उदहारण - अगर आपकी सीपीसीटी  परीक्षा 14-10-2020 को होती हे और आप सीपीसीटी परीक्षा पास कर लेते है  तो आपका  सीपीसीटी प्रमाणपत्र अगले 7 साल तक Valid (मान्य) होगा अर्थात  आपका प्रमाणपत्र 14-10-2027  तक मान्य होगा। 
और 7 साल पुरे होने  के बाद अगर आपको मध्यप्रदेश   में निकलने वाली सरकारी   कंप्यूटर ऑपरेटर की भर्ती  में  फॉर्म भरना हे तो आपको फिर से सीपीसीटी परीक्षा को पास करना होगी। cpct kya hai 

7 - सीपीसीटी परीक्षा कैसे होती है ( Cpct Exam Kaise Hoti Hai ) 

सीपीसीटी परीक्षा दो भाग में होती है 
1-Ojbective Paper ( Computer Question ) 
2-Hindi Typing and English Typing  Test

1-Objective Paper - Objective Paper ( बहुविकल्पीय प्रश्न ) 75 Marks का होता है 
जिसमे कंप्यूटर  के 52 Question   पूछे जाते है
गणित  के 6 Question  पूछे जाते है
रीजनिंग  के 6 Question  जाते है
पैराग्राफ ( Paragraph) के 5 Question पूछे जाते है
सामान्य ज्ञान  के 6 Question पूछे जाते है
इस तरह पूरा पेपर 75 नंबर का होता है जिसमे से पास होने के लिए न्यूनतम 38 अंक लाना अनिवार्य होता है
(cpct exam me passing marks = 50% )
           
2-Hindi Typing और English Typing - ऑब्जेक्टिव पेपर को हल करने के बाद आपका Typing  Test  होता है जिसमे  Hindi  Typing  और English  Typing  होती है  दोनों में  Typing करने के लिए आपको 15-15 मिनट का समय दिया जाता है तथा Typing समाप्त होने के बाद आपको अपने Marks (नंबर) और आपकी Typing की गति Computer पर देख सकते है  

 
8- सीपीसीटी (CPCT) में टाइपिंग की गति की आवश्यकता कितनी होती है 

सीपीसीटी में इंग्लिश टाइपिंग ( English Typing) में  पास होने के लिए आपकी इंग्लिश टायपिंग स्पीड  30 Word  Per  Minute होनी  चाहिए  और
सीपीसीटी में हिंदी टाइपिंग (Hindi Typing)  में पास होने के लिए आपकी हिंदी टाइपिंग स्पीड  20 Word  Per  Minute होनी चाहिए। 
CPCT Kya Hai

9 - सीपीसीटी परीक्षा में हिन्दी टाइपिंग किस Font  में होती है  ? 

सीपीसीटी परीक्षा में हिंदी टाइपिंग दो Font  में होती है जिस Font  में आपको हिंदी टाइपिंग आती है उस Font  को select  करके आप हिंदी में टाइपिंग कर सकते हो। 
1-Remington  Gail layout
2- Inscript  layout

सीपीसीटी  परीक्षा में इन दोनों Font में टाइपिंग की जा सकती  है इसमें से आपको कोई एक Font Select  करना पड़ता है जिस Font  में आप हिंदी टाइपिंग करना चाहते हो उस Font  को आपको सीपीसीटी फॉर्म भरते समय Select करना होता है आप जो Font फॉर्म भरते समय select  करते हो वही Font में आपको परीक्षा में Hindi Typing के लिए दिया जाता है। 

10 सीपीसीटी में टाइपिंग की गति को किसमें मापा जाता है  

टाइपिंग की गति को किसमें मापा जाता है ये जानने से पहले  हम ये जान लेते है की टाइपिंग की गति कितने प्रकार से मापी जाती है। 
टाइपिंग की गति को Net Word Per Minute में मापा जाता है और Net Word Per Minute की गणना 2 प्रकार से की जाती है

प्रथम विधि - प्रथम विधि में टाइपिंग की गति की गणना 5 word को 1 अक्षर मानकर की जाती है उदाहरण हम अगर INDIA शब्द  को देखते है तो INDIA शब्द 5 word से मिलकर बना है
अगर हम INDIA को Type करके 1 minute बाद सेव करते है तो हमारी Typing की गति  1 WPM (word per minute) होगी
उसी प्रकार अगर हम DICTIONARY शब्द को देखते है तो DICTIONARY शब्द 10 word से मिलकर बना हुआ है  अगर हम इसे 5-5 word में बांटते है तो यह शब्द DICTI = 1 WPM तथा ONARY = 1 WPM होता है अर्थात DICTIONARY शब्द को Type करने के 1 Minute  बाद सेव करते है तो हमारी Typing Speed 2 WPM होगी।  
द्वितीय विधि  - द्वितीय विधि में NPWM की गणना प्रत्येक शब्द को 1wpm मानकर की जाती है 
उदाहरण - भारत हमारा देश है यह वाक्य 4 अक्षरो से मिलकर बना हुआ है अगर भारत हमारा देश है इसे Type करते है और 1 Minute बाद Save करते है तो हमारी  टाइपिंग की गति 4 Word Per Minute होगी 
अत -  सीपीसीटी ( CPCT) परीक्षा में टाइपिंग की गति की गणना द्वितीय विधि से की जाती है मतलब आप जितने शब्द एक मिनट में Type करोगे उतनी ही आपकी स्पीड होगी 
अगर आप एक मिनट में 35 शब्द Type करते हो तो आपकी Typing Speed 35 WPM होगी l

11- सीपीसीटी के पुराने पेपर कैसे डाउनलोड करते है ( CPCT Ke Purane Paper Kaise download kare )

CPCT Ke Purane Paper को डाउनलोड करने के लिए आपको सीपीसीटी(CPCT) की Official Website www.cpct.mp.gov.in पर जाना होगा और आपको इस Website पर 2015 से लेकर 2019 तक के सभी CPCT Ke Purane Paper मिल जायेगे जिन्हें आप Download कर सकते है। 

12 - सीपीसीटी करने के फायदे  ( cpct karne ke fayde )

cpct karne ke fayde यह होता है कि cpct pass karne के बाद आप मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में निकलने वाली COMPUTER OPERATOR और Stenographer की VACACNY में  फॉर्म भर सकते है 
जैसे -
  • सहायक ग्रेड 3  (Assistant Grade 3)
  • पटवारी 
  • Data Entry Operator ( Collector Office)
  • ASI (Assistant Sub Inspector) Mp Police
  • Mp Hight Court ( Steno and Computer Operator ) 
  • Office-Assistant(Compute Operator) 
इसे भी पढ़े - 

                



दोस्तो अगर आपको सीपीसीटी क्या है (CPCT Kya Hai ) पोस्ट अच्छी लगी होतो इसे अपने दोस्तो में Share जरूर करे 
सीपीसीटी ( CPCT ) से संबधित कोई सवाल हो तो Comment मे पूछ सकते  हो। 
धन्यवाद.,............

Post a Comment

0 Comments

D