Self Study Kaise Kare in hindi सेल्फ स्टडी क्या है

Self Study Kaise Kare ( self-study किसे कहते है )

Self study ke fayde aur Best Tips

Self Study Kya Hai  ? 

"दोस्तो जैसा की इसके नाम से ही हम समझ सकते है Self का मतलब स्वयं तथा Study का मतलब पढ़ाई   अर्थात  खुद से पढ़ाई  करना या स्वयं सोच समझकर पढ़ाई  करना। "

Self Study की ज्यादा जरूरत गांवो या ग्रामीण  क्षेत्रो में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को ज्यादा होती है । क्योकि गांव से बाहर ( शहरो  में ) जाकर पढ़ाई करना सभी के लिए आसान नही होता है । क्योकि गांवो में ज्यादातर गरीब वर्ग के लोग रहते है और उन लोगो की आर्थिक स्थिति अच्छी नही होती है । शहरो में रहकर पढ़ाई करना और वहां रहकर पढ़ाई के खर्च के साथ साथ कमरा किराया देना और रोजमर्रा का राशन लाना बहुत ही मुश्किल काम  होता है । और वहां पर Coaching की Fees भी बहुत ज्यादा होती हैै।  और ये सब खर्च उठाना  बहुत ही मुश्किल होता है ।

दोस्तो पढ़ाई करने के लिए हमे मेहनत और लगन की जरूरत होती है । अगर हम Self Study या घर पर रहकर अच्छे से पढ़ाई करे तो भी हम आसानी से परीक्षा को पास कर सकते है दोस्तो आज हम इसी महत्वपूर्ण विषय के बारे में बात करेंगे और  घर पर रहकर पढ़ाई करने का तरीका जानेंगे । (सेल्फ स्टडी क्या हैैैैै self study kaise kare) 
सेल्फ स्टडी कैसे करें

घर पर  Self Study करने के लिए इन 4 Tips का अपनाए 

1 - अपने आप पर विश्वास रखे ।

किसी भी काम को करने से पहले हमे स्वयं ( खुद ) के ऊपर विश्वास करना चाहिए की हां में Self Study कर सकता हु मुझे किसी Coaching Centre या कही शहर जाकर पढ़ाई करने की आवश्यकता नही है । अगर आप स्वयं पर विश्वास नही करेंगे तो आप थोड़े Time तक Self Study करने के बाद पढ़ाई को लगातार जारी नही रख सकेंगे और उसे बीच में ही छोड़ देंगे इसलिये हमेशा स्वयं पर विश्वास रखे और पढ़ाई करते रहे  ।

प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कैसे करे

2 - पढ़ाई के लिए Time Table बनाए ।

दोस्तो Self Study करने से पहले Time Table अवश्य बनाये Time Table बनाने से पहले इस बात का भी ध्यान रखे आपको  किस Time पर पढ़ाई करना है और किस Time पर कोई दूसरा काम करना है । क्योकि पढ़ाई और काम दोनो साथ में करना थोड़ा मुश्किल होता है । क्योकि पढ़ने के लिए हमारे अंदर एकाग्रता ( एक ही विषय पर ध्यान ) होना बहुत जरूरी होता है । पढ़ाई के लिए Time Table हमको हमारी Exam के सिलेबस ( Syllabus ) के अनुसार ही बनाना चाहिए । अगर आपने हाल ही में किसी Exam को पास करने के लिए पढ़ाई Start की  है तो सबसे पहले आप उस Exam के सिलेबस को अच्छे से समझे की Exam में किन - किन Topics से Question पूछे जायेगें इसके लिए आप उस Exam के पुराने पेपर को देख सकते है तथा  जब भी आप Time Table बनाये तो प्रत्येक  विषय ( Subject ) को पढ़ने के लिए कम से कम 2 घण्टे अवश्य दे । Time Table की शुरुआत उस विषय से शुरू करे जो आपको पढ़ने में अच्छा लगता है या समझने में थोड़ा आसान लगे , क्योकि जब हम अपने  Interestinig Subject को पढ़ते है तब हमे पढ़ाई करने के बाद काफी अच्छा लगता है । जिससे हम और ज्यादा पढ़ाई करने के लिये motivate हो जाते है जिससे कारण हमे दिन भर पढ़ने में आलस्य नही आता है ।

आप  अपना Time Table इस प्रकार बना सकते है ।

Hindi  -    7 to 9 ( morning )

English - 10 to 12 ( am)

Maths  -  2 to 4 (pm)

Reasoning - 6 to 8 (pm) 

इस प्रकार आप अपने Subject के अनुसार Time Table बना सकते है

सेल्फ स्टडी क्या है

3 - Online के माध्यम से पढ़ाई करना -

दोस्तो Self Study करने का सबसे अच्छा साधन ही ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ाई करना है।  दोस्तो  Internet के इस युग में आज हमारे पास Online पढ़ाई करने के लिए ऐसे बहुत से Platform मौजूद है जहां से हम घर बैठे आसानी से पढ़ाई कर सकते है।  Online पढ़ाई करने के लिए Youtube सबसे अधिक लोकप्रिय है क्योकि इसमे  पढ़ाई  Videos के माध्यम से होती है।  Youtube पर पढ़ने के लिए हमे कोई पैसा ( Fees ) नही देना पड़ता है। Youtube पर हजारो की संख्या में Teachers होते है जो Free में सभी students को पढ़ाते है। Youtube पर पढ़ाई करने के लिए आपको सिर्फ उन Teachers द्वारा Youtube पर जो Channel बनाये गए है  । उन Channel को Subscribe करना है  या आप Direct अपने subject जिसे आप पढ़ना चाहते है उस Subject का नाम लिखकर Youtube में Search कर सकते है। इसके साथ ही आप Google पर भी Search करके अपने Subject के PDF Notes या अपने subject की E-book को download कर सकते है 

4 -पढ़ाई के साथ साथ Notes बनाना ।

Self Study करने के साथ साथ हमे Notes भी बना लेना चाहिए। बहुत सी बार हम केवल पढ़ते रहते है लेकिन Notes नही बनाते है , जिसका नुकसान हमे जब हमारी Exam नजदीक में आती है तब होता है क्योकि तब हमारे पास Revision करने के लिए कोई साधन (Notes) नही होता है। अगर हम notes बना लेते है तो हमे Exam के समय केवल Notes का Revision ही करना पड़ता है जिससे  वो पुराने Question हमे तुरंत फिर से याद हो जाते है ।

इस तरह आप घर पर रहकर सेल्फ स्टडी कर सकते है अब हम सेल्फ स्टडी के फायदे और सेल्फ स्टडी के लिये Best Tips को जानेंगे

सेल्फ स्टडी के फायदे - Self Study karne ke fayde ।

1- Self Study करने से हमारी सोचने और समझने की क्षमता काफी बढ़ जाती है। 

2- Self Study करने के साथ ही हमारे अंदर आत्मनिर्भर रहने की क्षमता भी बढ़ जाती है जिससे हमे किसी पर निर्भर नही रहते है और अपना काम स्वयं खुद कर लेते है ।

3 - Self Study से हमारे अंदर किसी काम के लिए स्वयं निर्णय लेने की क्षमता बढ़ जाती है। 

4 - Self Study करने से हमे सभी प्रश्नों को खुद ही समझना और हल करना पड़ता है जिससे हम प्रश्नों को बार - बार समझने का प्रयास करते है जिससे वो प्रश्न हमारे दिमाग अच्छे से बैठ ( याद ) जाते है  ।   

Self Study ke liye Best 11 Tips ।

1 - सुबह के समय पढ़ाई शुरू करने से पहले थोड़ी देर व्यायाम तथा Meditation ( ध्यान )  अवश्य करे। 

2 - पढ़ाई करने के लिए ऐसे स्थान का चयन करे जहां ज्यादा शोरगुल या ज्यादा आवाज न आती हो क्योकि ज्यादा आवाज आने की वजह से हमारा ध्यान पढ़ाई पर केंद्रित नही रहता है ।

3 - पढ़ाई करते समय  मोबाइल का उपयोग ( बिना काम के ) नही करना चाहिए । क्योकि हम सोचते है कि मोबाइल को थोड़ी देर चला लेता हु लेकिन जब हम Social Media Platform जैसे ( Facebook , Instagram , Whatsapp etc ) को चलाते है तो हमे पता ही नही चलता है की हमने कितना समय मोबाइल को चलाने में बर्बाद कर दिया ।

4 - पढ़ाई करते समय बीच - बीच में थोड़ी देर आराम ( Break) जरूर ले ( 1 घण्टे में लगभग 10 मिनट ) ।  थोड़ी देर आराम करने से हमे ज्यादा थकान महसूस नही होती है जिससे हम पढ़ाई को ज्यादा समय तक कर सकते है ।

5 - पढ़ाई सुबह के समय करे क्योकि सुबह के समय याद करने से हम प्रश्न - उत्तर  को लंबे समय तक याद रख सकते है ।

6 - पढ़ाई हमेशा Time Table के अनुसार ही करे । Time Table मे सबसे पहले सरल या Interesting Subject को चुने क्योकि Interesting Subject में हमे पढ़ाई करने में ज्यादा परेशानी नही होती है जिससे हमारा मन पढ़ाई में लगा रहता है। 

7 - कठिन Subject को पढ़ने के लिए आप Group में Study करे इससे जो Question आपके समझ में नही आते है उन Question के बारे में अपने दोस्तो से पूछ सकते है। 

8 - हमेशा पढ़ाई के बारे में सकारात्मक सोचे । किसी भी विषय ( Subject ) के बारे में ये ना सोचे की ये Subject मुझे बहुत कठिन लगता है। ऐसा सोचने से आपका उस Subject को पढ़ने में मन नही लगेगा , जिसके कारण आप उस Subject में पीछे रह जाओगे ।  इसलिए कठिन subject को रोज 1 या 2 घण्टे अवश्य पढ़े । शुरू में आपको समझने में दिक्कत आएगी परंतु  कुछ समय बाद आपको वह Subject समझ में आने लगेगा ।

9 - जो Question कठिन होते है तथा जिन्हें बार - बार याद करने के बाद भी आप भूल जाते है , उन Questions को लिख - लिख कर याद करे क्योकि बार -बार हम  प्रश्न उत्तर को लिखेंगे तो वो प्रश्न हमेशा हमारे दिमाग में रहेंगे और हम भूलेंगे नही ।

10 - सभी Subject को पढ़ने के साथ - साथ Notes अवश्य  बनाये  Notes बनाने से Exam के समय हमे Revision करने में परेशानी नही होगी ।

11 - हमने पूरे दिन में जितने भी प्रश्न उत्तर को याद किया है उन प्रश्नों को  रात में सोने से पहले एक बार Revison अवश्य करे ।

इन्हें भी पढ़े :-

1- PEB (Vyapam) क्या है ?

2- टाइपिंग क्या है टाइपिंग कैसे सीखें

सेल्फ स्टडी कैसे करें ( सेल्फ स्टडी क्या है)

तो दोस्तो इस तरह से आप Self Study Kar Sakte है अगर आपको Self Study Kaise Kare पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो के साथ Group ( Whatsapp , Facebook etc)  में शेयर अवश्य करे ।

इस Blog की अन्य Post को भी अवश्य पढ़े ।

पोस्ट को पढ़ने के लिए आपका दिल से धन्यवाद.......................


Post a Comment

0 Comments