फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें
फेसबुक का पासवर्ड कैसे पता करें
Facebook ka password kaise pata kare
दोस्तो आज हम दो चीजो के बारे में सीखेंगे
1- पहला Facebook (FB) Ka Password Kaise Change Kar सकते है।
2- हमारी फेसबुक आईडी ( Facebook Id ) यदि किसी दूसरे के Mobile या Laptop में खुली हुई है तो उसे Automatically कैसे Logout कर सकते है।
facebook ka password change करने से पहले हम ये जान लेते है की हमे फेसबुक का पासवर्ड Change करने की आवश्यकता कब और क्यो पड़ती है
1 -अपनी ID को दूसरे के मोबाइल में नही खोलना चाहिये
दोस्तो कभी-कभी हम अपनी Facebook ID को अपने दोस्त या किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल में खोल ( Open ) कर लेते है लेकिन बाद में फेसबुक को Logout करना भूल जाते है जिससे हमारी फेसबुक आईडी उसी के मोबाइल में Login ( Open ) रहती है जिसके बाद हमारा दोस्त हमारी Facebook ID की सारी जानकारी देख सकता है जैसे हम किस व्यक्ति से Chat (Message) करते है हमने उस व्यक्ति से क्या बाते कर रखी है। हमारे Photos तथा हमारे Friends को भी देख सकता है जो की हमारे Personal Life के लिए अच्छा नही होता है। इसके साथ ही अगर वह चाहे तो हमारी फेसबुक आईडी का गलत इस्तेमाल भी कर सकता है जैसे किसी पोस्ट पर या photos पर गलत Comments करना या किसी को गलत Message कर देना। दोस्तो इन सबसे बचने के लिए हमे हमारी facebook id को किसी के मोबाइल में नही खोलना चाहिए और अगर खोल भी ली है तो उसे Logout जरूर करना चाहिए।
2 - FB को किसी दूसरे व्यक्ति के सामने login नही करना चाहिए
दोस्तो कभी भी अपनी Facebook ID को किसी दूसरे व्यक्ति के सामने अपने मोबाइल में नही खोलना ( login ) चाहिए क्योकि हम अपनी फेसबुक का पासवर्ड सरल रख लेते है जैसे - हमने अपने खुद का Mobile No. का पासवर्ड रख लिया या अपने नाम का पासवर्ड रख लिया , अपनी Date of Birth का पासवर्ड आदि। सरल पासवर्ड होने से अगर हम पासवर्ड उसे व्यक्ति के सामने ID और Password Enter करते है तो वो उसे आसानी से याद कर लेता है और बाद में अगर वह चाहे तो हमारी facebook ID को खोल सकता है ईसलिए हमे अपनी Facebook ka password कम से कम 8 अंको से ज्यादा का ही रखना चाहिए और उसमे भी कुछ शब्द ( Word ) के साथ साथ Number और Symbol का भी उपयोग करना चाहिए।
आप अपना फेसबुक का पासवर्ड इस प्रकार से रख सकते है।
Example -
abc123***
***123abc ,
###111aaa ,
123bbb*#@ etc.
3 - कभी कभी हमारी Facebook ID को Hackers के द्वारा Hack कर ली जाती है जिसके कारण भी हमे facebook ka Password change करना पड़ता है।
Facebook lite password change
Facebook (Lite) me Password Change करने के लिए आप नीचे दिए गए Step से आसानी से बदल सकते है
Step-1 - सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Facebook ( Lite ) का apps को Open कर लेना है उसके बाद आप चित्र में दर्शाये गए Sympol ( तीन लाइन का निशान ) पर Click करना है।
Step 2 - Symbol पर Click करने के बाद आपके सामने Message , Group , Friends आदि Option नजर आएंगे आपको नीचे की और आना है जहां आपको Most Recent के नीचे Setting का Option दिखाई देगा उस Setting के Option पर Click करना है।
Step 3 - Setting के Option पर Click करने के बाद आपको थोड़ा नीचे की और ( Scroll ) आना है उसके बाद आपको वहां Secutiy And Login का Option नजर आएगा आपको उस पर Click करना है
Step 4 - Security And Login पर Click करने के बाद आपको Change Password पर Click करना है
Step 5 - Change Password पर Click करने के बाद आपके सामने तीन Option दिखाई देंगे जैसे - Current Password , New Password तथा Re-Type New Password।
1 - Current Password = Current Password में आपको अभी वर्तमान का Password डालना होगा जिस पासवर्ड से आप अपनी Facebook id को login करते हो।
2 - New Password = Current Password डालने के बाद आपको अपनी Facebook का नया password बनाना होगा और आप जो भी New Password बनाये उसे कही पर लिख ले जिससे आप उसे भूलेंगे नही। नया पासवर्ड कम से कम 8 से अधिक अंको का बनाये तथा थोड़ा कठिन बनाये जैसे -Example -
● abc123***
● ***123abc
● ###111aaa
● 123bbb*#@ etc.
नया पासवर्ड बना लेने के बाद उसे New Password वाले Option में Enter करे।
3 - Re Type New Password - Re type New password वाले option में आपने जो नया पासवर्ड बनाया है उसे फिर से दोबारा Enter करे। Enter करने के बाद आपको नीचे की और Save Changes का option आएगा उस पर Click करना होगा। click करने के बाद आपका Facebook ka Password change हो जाएगा।
Step-6 - Save Changes पर Click करने के बाद आपको दो Option दिखाई देंगे।
1 - Review Other Device = अगर आप Review Other Device Option को Select करते है तो आपकी Facebook ID जिस भी मोबाइल , लैपटॉप या किसी दूसरे के मोबाइल में खुली हुई है तो वो आपकी Facebook ID अपने आप ही Logout हो जाएगी अर्थात Automatic ही Logout हो जाएगी।
अगर आपको लगता है की आपकी Facebook ID किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल में खुली हुई है तो आप इस option को Select करे और Continue पर Click करने के बाद आप Logout of All Session पर Click करे।
Note - अगर आप चाहे तो अपनी facebook id को किसी दोस्त के मोबाइल में खोल लीजिये और अपने मोबाइल में मेने जो बताया है वो करिए आप देखेंगे की वो ID आपके दोस्त के मोबाइल में अपने आप ही ( Automatic ) Logout हो जाएगी।
2 - Stay logged in - अगर आपको लगता है की आपकी फेसबुक आईडी किसी दूसरे मोबाइल में खुली हुई नही है तो आप Stay logged in पर क्लिक कर सकते है।
तो दोस्तो आप इस तरह से अपनी Facebook ka Password change कर सकते है।
facebook ka passsword kaise change kare यां
facebook ka password kaise pata kare
Typing क्या है Typing कैसे सीखें
अगर आपको फेसबुक का पासवर्ड कैसे चेंज करे पोस्ट की जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे Share जरूर करे
धन्यवाद ..............
Comments
Post a Comment