Copa Kya Hai , कोपा क्या है
कोपा क्या है (Copa Kya Hai)
Copa course kya hai
"दोस्तों COPA ITI से होने वाला एक वर्षीय Computer डिप्लोमा होता है जिसमे COMPUTER के बारे में पढ़ाया जाता है । कोपा का पूरा नाम COMPUTER OPERATOR AND PROGRAMMIING ASSISTANT होता है | "कोपा डिप्लोमा कहाँ से कर सकते है
COPA TRADE को हम ITI ( SCVT/NCVT) से कर सकते है | ITI का FULL FORM INDUSTRIAL TRAINING INSTITUTE होता है तथा इसका हिंदी मे नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है | इसके लिये हमे उस ITI में admission लेना होता है जहाँ से हम copa करना चाहते है copa में admission लेने के लिए हमे इसकी जानकारी उस ITI से लेना होती है या फिर इसकी जानकारी हम ONLINE के माध्यम से भी ले सकते है इसके लिए हम जिस राज्य से है उस राज्य की ITI की OFFICIAL WEBSITE को देख सकते है जैसे की में मध्यप्रदेश राज्य से हु और मध्यप्रदेश राज्य की OFFCIAL WESBSITE https://iti.mponline.gov.in है इस SITE पर जाकर हम बहुत सी जानकारी देख सकते है जैसे की हम जिस जिले में रहते है उस जिले में कितने सरकारी ITI कॉलेज है और उस ITI कॉलेज में कौन कौन सी TRADE ( विषय ) है तथा जितनी भी TRADE उस ITI में वहां प्रत्येक TRADE कितने सीटों पर Admission हो चुका है तथा कितनी सीट खाली है (दोस्तो ये सब जानकारी आप जब अपने राज्य की OFFICIAL WEBSITE पर जायेंगे तो आपको उस WEBSITE की धीरे धीरे सब जानकारी हो जाएगी )
Copa ITI Admission Process
अब बात करते है की ADMISSION कैसे होगा ADMSSION लेने के लिए जब सरकारी ITI द्वारा पूरे राज्य में ITI REGISTRATION होते है तब हमे इसका REGISTRATION MPONLINE के माध्यम से FORM भरकर करना होता है तथा उस FORM में हमको हमारी सारी जानकारी सही से भरना होती है ITI में ADMISSION आपके 10 th के PERCENTAGE के आधार पर होता है जैसे की जिन STUDENTS के 10 th में 60-80 % होते है तो उनका selection सबसे पहले होता है उसके बाद अगर सीटे खाली रह जाती है तो फिर 45-60 % percentage वालो का selection होता है इसके लिए iti counselling ( चयन प्रक्रिया ) होती है जो इस प्रकार है |
form भरने के कुछ दिन बाद first counselling होती है उसमे हमको हमारा नाम check करना होता है अगर हमारा नाम आ जाता है तो हमको उस ITI COLLEGE में जाकर Admission लेना होता है जिस ITI में ADMISSION के लिए हमारा नाम आया है अगर हमारा नाम नही आता है तो हमको फिर से जब SECOND COUNSCELING होती है उसमे हमको हमारा नाम चेक करना होता है ( इसमे लगभग सभी STUDNETS का नाम आ जाता है ) इसके बाद THIRD COUNSCELING भी होती है
ITI COPA BOOK ---
COPA BOOK आपको अपने नजदीकी book store या Online के माध्यम से मिल जाएगी । वैसे तो ITI COPA BOOK बहुत सारी market में उपलब्ध होती है और सभी books लगभग अच्छी ही होती है पर book खरीदने से पहले हमें अपने ITI Teacher की सलाह लें लेना चाहिए ।
ITI COPA SYLLABUS or copa course details in hindi
COPA में कौन--कौन से SUBJECT होते है ?
ITI COPA Trade में MP में सिर्फ दो SUBJECT होते है
1 - COMPUTER
2 - Employbility Skills
COMPUTER SUBJECT में COMPUTER की BASIC जानकारी होती है |
जैसे --
1- COMPUTER
HISTORY OF COMPUTER
GENERATION OF COMPUTER
TYPES OF COMPUTER
HARDWARE AND SOFTWARE
COMPUTER PROCESSOR
OPERATING SYSTEM
WINDOWS
INPUT/OUTPUT
SCANNER
PRINTER
MS OFFICE
MS WORD
MS EXCEL
MS POWER POINT
MS OUTLOOK
GMAIL
MS DOS
OPEN OFFICE
TALLY
JAVA SCRIPT
WEB DESIGN
E-COMMERCE
BASIC ACCOUNTS
CYBER SECURITY
NOTEPAD
HTML
JAVA
VBA
DATABASE MANAGEMENT SYSTEM
SPREADSHEET
WORD PROCESSING
INTERNET
WWW
BROWSER
SEARCH ENGINE ETC.
2 - EMPLOYBILITY SKILLS ---
EMPLOYBILITY SKILLS जिसे हिंदी में रोजगार कोशल कहते है l इस SUBJECT में हमे रोजगार के बारे में बताया जाता है जैसे की किसी COMPANY में हम JOB के लिए कैसे APPLY करे और किस प्रकार उस कम्पनी में अपना INTERVIEW देकर हम Select हो सके। इस SUBJECT में हमको अनुशासन के बारे इस बताया जाता है , की हम किसी काम को सही तरीके से करने की क्षमता को कैसे बढ़ा सकते है और इस SUBJECT में हमको उद्यमिता या उद्योग के बारे में भी सिखाया जाता है ।
इसके अलावा इस SUBJECT में थोड़ी बहुत BASIC ENGLISH GRAMMAR भी होती है ,
जैसे की
TENSE
ACTIVE VOICE AND PASSIVE VOICE
NOUN
PRONOUN
ARTICLE (A AN THE) ETC .
COPA EXAM PAPER कैसे होता है
COPA का EXAM PAPER बहुत ही सरल होता है इसमे आपके दो SUBJECT का PAPER होता है ।
1 COMPUTER
2 EMPLOYBILITY SKILLS
COPA का EXAM ONLINE होता है जिसमे पेपर देने के तुरन्त बाद NUMBER मालूम हो जाते है।
इसमे सभी QUESTION OBJECTIVE TYPE के होते है
कोपा करने का फायदे क्या है ( Copa Karne Ke Fayde )
COPA करने के बाद आपको COMPUTER का बहुत अच्छा KNOWLEDGE हो जाता है । इसके बाद आप सरकारी और PRIVATE JOB के लिये APPLY कर सकते है , हम सब जानते है के जितने भी सरकारी विभाग होते है । उन सभी विभागों में एक COMPUTER OPERATOR की आवश्यकता होती है और सरकार द्वारा बहुत सारी भर्तियां COMPUTER OPERATOR के लिये निकाली जाती है और उन सभी नोकरियों में FORM भरने के लिये आपके पास एक वर्षीय COMPUTER DIPLOMA और COMPUTER का नॉलेज होना जरूरी होता है ।अब बात करते है COPA PRIVATE JOB की ,
PRIVATE COMPANY में बहुत सारी JOB आपको देखने को मिल जाएगी । हम सब जानते है की सभी PRIVATE COMPANY में COMPUTER OPERATOR की आवश्यकता होती है ।करना होता है और INTERVIEW देना होता है । उसके बाद COMPANY आपको उस COMPANY में जो COMPUTER का काम होता है उसकी काम की TRAINING देती है जैसे की COMPUTER पर DATA का MANAGEMENT कैसे करना है , किसी FILE की जानकारी कैसे अपलोड करना है , MAIL कैसे करना है और भी बहुत सी जानकारी आपको सिखाई जाती है ।
कोपा क्या है , Copa kya hai
इन्हें भी पढ़े :-
2- ITI क्या है ? ITI की Best Trade कोनसी है?
4- ज़िन्दगी क्या है जिंदगी में आगे कैसे बढ़े
5- Data Entry क्या है Data Entry जॉब कैसे करें?
तो दोस्तो ये थी COPA Kya Hai की पूरी जानकारी आशा करता हु की आपको ये जानकारी अच्छी लगी होगी ये जानकारी मैंने मध्यप्रदेश के लिये बताई है आप COPA में एडमिशन लेंगे तो वहाँ पर शिक्षक आप को सब जानकारी दे देंगे
POST पूरी पढ़ने के लिये धन्यवाद...............
Comments
Post a Comment