यदि आप हमसे कुछ पूछना चाहते है या आपका कोई प्रश्न या सुझाव हो तो आप हमसे संंपर्क कर सकते है। हम आपके प्रश्नों का उत्तर देने में खुशी महसूस करेगें । आप हमसे कमेंट बॉक्स में संपर्क कर सकते है
आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी आईटीआई क्या है "आईटीआई का पूरा नाम Industrial Training Institute होता है । जिसका उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरो के बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण देकर उन युवाओ को रोजगार उपलब्ध करना होता है । आईटीआई का हिंदी में नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है । " ITI Kya Hai ये जानने के लिए हम आगे और भी इस पोस्ट में चर्चा करेंगे । आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान भारत के हर राज्य तथा हर जिले में होता हैै। ITI को सरकारी तथा Private दोनो में ही Admission लेकर किया जा सकता है । ITI दो प्रकार से होता है । SCVT ITI and NCVT ITI । SCVT ITI का Full Form State Council of Vocational Training होता है जबकि NCVT ITI का Full Form National Council of Vocational Training होता है । SCVT से ITI करने से हमे State Level का Certificate ( ITI SCVT Certificate) दिया जाता है और NCVT से ITI करने से हमे National Level का Certificate ( ITI NCVT Certificate ) दिया जाता है । दोस्तो अपने अभी हमने आईटीआई क्या ...
टाइपिंग क्या है ( Typing Kya Hai ) टाइपिंग कैसे सीखे ( Typing Kaise Sikhe ) टाइपिंग क्या है - "किसी भी शब्द या अक्षर को मोबाइल कीबोर्ड या कंप्यूटर के कीबोर्ड(Keyboard) के द्वारा किसी भी Page या Document में Text (शब्द) लिखने की प्रक्रिया को टाइपिंग कहते है । टाइपिंग को हिंदी में टंकण कहते है ।" कीबोर्ड से टायपिंग करने के लिए उंगलियों (Fingers) का प्रयोग किया जाता है। अलग-अलग भाषाओं(Language) में टायपिंग करने के लिए अलग-अलग Typing Font का उपयोग किया जाता है। हमारे देश में मुख्य रूप से दो भाषाओ में टाइपिंग की जाती है , हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग। Typing Kya Hai इसके बारे में विस्तार से समझते है। टाइपिंग कितने प्रकार की होती है (Typing Kitne Prakar Ki Hoti Hai) कंप्यूटर टाइपिंग मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है 1- Non Unicode (नॉन यूनिकोड) 2 - Unicode (यूनिकोड) Self Study Kaise Kare पूरी जानकारी टाइपिंग कितने प्रकार से कर सकते है (Typing Kitne Prakar Se Kar Sakte Hai) टाइपिंग को तीन प्रकार से कर सकते है। 1 -Keyboard Typing (कीबोर्ड टाइपिंग) 2 -Voice Ty...
CPCT Kaise Pass Kare सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें (cpct ki teyari kaise karen) सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें जिससे की हम सीपीसीटी परीक्षा पास कर सके। आज हम इसी Topic पर बात करने वाले है। दोस्तो मेने भी दो बार सीपीसीटी परीक्षा दी है और दोनो ही बार मेने CPCT Exam को Pass किया है ।" CPCT kaise Pass Kare CPCT परीक्षा की तैयारी करना थोड़ा-सा कठिन जरूर है लेकिन अगर सीपीसीटी की तैयारी थोड़ी मेहनत और लगन के साथ की जाए तो इसे 5-6 महीने या इससे से भी कम समय में आसानी से CPCT Exam को Pass कर सकते है। सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें इससे पहले हम ये जान लेते है की सीपीसीटी परीक्षा कैसे होती है। दोस्तो सीपीसीटी परीक्षा को Pass करने के लिए हमे दो Exam को Pass करना पड़ता है। 1 - Theory ( Computer Objective Question) 2 - Typing Test ( Hindi Typing And English Typing ) सीपीसीटी एग्जाम को Pass करने के लिए हमे Theory (Computer Paper) के साथ-साथ हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग को भी पास करना पड़ता है तभी हम सीपीसीटी परीक्षा में Pass (Qualified)...