टाइपिंग क्या है ( Typing Kya Hai ) टाइपिंग कैसे सीखे ( Typing Kaise Sikhe ) टाइपिंग क्या है - "किसी भी शब्द या अक्षर को मोबाइल कीबोर्ड या कंप्यूटर के कीबोर्ड(Keyboard) के द्वारा किसी भी Page या Document में Text (शब्द) लिखने की प्रक्रिया को टाइपिंग कहते है । टाइपिंग को हिंदी में टंकण कहते है ।" कीबोर्ड से टायपिंग करने के लिए उंगलियों (Fingers) का प्रयोग किया जाता है। अलग-अलग भाषाओं(Language) में टायपिंग करने के लिए अलग-अलग Typing Font का उपयोग किया जाता है। हमारे देश में मुख्य रूप से दो भाषाओ में टाइपिंग की जाती है , हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग। Typing Kya Hai इसके बारे में विस्तार से समझते है। टाइपिंग कितने प्रकार की होती है (Typing Kitne Prakar Ki Hoti Hai) कंप्यूटर टाइपिंग मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है 1- Non Unicode (नॉन यूनिकोड) 2 - Unicode (यूनिकोड) Self Study Kaise Kare पूरी जानकारी टाइपिंग कितने प्रकार से कर सकते है (Typing Kitne Prakar Se Kar Sakte Hai) टाइपिंग को तीन प्रकार से कर सकते है। 1 -Keyboard Typing (कीबोर्ड टाइपिंग) 2 -Voice Ty...
DATA ENTRY KE LIYE KON SA COURSE KARE डाटा एंट्री के लिए कोन-सा कोर्स करे दोस्तो आज हम Data Entry Ke Liye Konsa Course Kare इस TOPIC पर बात करने वाले है , आज के इस युग में सभी सरकारी कार्यालयों , प्राइवेट संस्थानों , अस्पतालों या औद्योगिक क्षेत्रो में होने वाले कार्यो को डिजिटल रूप ( Data Entry ) में किया जाने लगा है क्योकि डिजिटल रूप से कार्य करने से समय की बचत होती है .(data entry ke liye konsa course kare) डाटा एंट्री करने के लिए कोन सा कोर्स करे उससे पहले हम यह जान लेते है की डाटा एंट्री किसे कहते है डाटा एंट्री किसे कहते है -- किसी भी संस्थान या कार्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी सूचनाएं या जानकारियो को डाटा कहते है और उन्ही सूचनाओ या जानकारियो को कंप्यूटर में एंट्री करने को डाटा एंट्री कहते है डाटा को कंप्यूटर में एंट्री करने का जो व्यक्ति कार्य करता है उसे डाटा एंट्री ओपरेटर कहा जाता है डाटा की एंट्री कंप्यूटर में Keyboard के द्वारा की जाती है डाटा की एंट्री कंप्यूटर में...
आईटीआई कोर्स की पूरी जानकारी आईटीआई क्या है "आईटीआई का पूरा नाम Industrial Training Institute होता है । जिसका उद्देश्य ग्रामीण तथा शहरो के बेरोजगार युवाओ को प्रशिक्षण देकर उन युवाओ को रोजगार उपलब्ध करना होता है । आईटीआई का हिंदी में नाम औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान होता है । " ITI Kya Hai ये जानने के लिए हम आगे और भी इस पोस्ट में चर्चा करेंगे । आईटीआई प्रशिक्षण संस्थान भारत के हर राज्य तथा हर जिले में होता हैै। ITI को सरकारी तथा Private दोनो में ही Admission लेकर किया जा सकता है । ITI दो प्रकार से होता है । SCVT ITI and NCVT ITI । SCVT ITI का Full Form State Council of Vocational Training होता है जबकि NCVT ITI का Full Form National Council of Vocational Training होता है । SCVT से ITI करने से हमे State Level का Certificate ( ITI SCVT Certificate) दिया जाता है और NCVT से ITI करने से हमे National Level का Certificate ( ITI NCVT Certificate ) दिया जाता है । दोस्तो अपने अभी हमने आईटीआई क्या ...
Comments
Post a Comment