DATA ENTRY KE LIYE KON SA COURSE KARE डाटा एंट्री के लिए कोन-सा कोर्स करे दोस्तो आज हम Data Entry Ke Liye Konsa Course Kare इस TOPIC पर बात करने वाले है , आज के इस युग में सभी सरकारी कार्यालयों , प्राइवेट संस्थानों , अस्पतालों या औद्योगिक क्षेत्रो में होने वाले कार्यो को डिजिटल रूप ( Data Entry ) में किया जाने लगा है क्योकि डिजिटल रूप से कार्य करने से समय की बचत होती है .(data entry ke liye konsa course kare) डाटा एंट्री करने के लिए कोन सा कोर्स करे उससे पहले हम यह जान लेते है की डाटा एंट्री किसे कहते है डाटा एंट्री किसे कहते है -- किसी भी संस्थान या कार्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी सूचनाएं या जानकारियो को डाटा कहते है और उन्ही सूचनाओ या जानकारियो को कंप्यूटर में एंट्री करने को डाटा एंट्री कहते है डाटा को कंप्यूटर में एंट्री करने का जो व्यक्ति कार्य करता है उसे डाटा एंट्री ओपरेटर कहा जाता है डाटा की एंट्री कंप्यूटर में Keyboard के द्वारा की जाती है डाटा की एंट्री कंप्यूटर में...
Data Entry Kya Hai ? Data Entry Kaise Kare दोस्तो आज हम डाटा एंट्री क्या है और डाटा एंट्री कैसे करे इस बारे में बात करने वाले है , डाटा एंट्री के बारे में आपने कई बार सुना होगा लेकिन बहुत से लोगो को डाटा एंट्री क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी नही होती है इसलिये आज हम डाटा एंट्री क्या है और डाटा एंट्री कैसे करे इस बारे में पूरी चर्चा करेगे । डाटा एंट्री क्या है दोस्तो डाटा एंट्री शब्द दो शब्दो से मिलकर बना है डाटा तथा एंट्री । किसी भी शब्द , वाक्य या नंबर आदि का किसी कागज पर लिखित रूप ही डाटा कहलाता है तथा उस कागज पर लिखे हुए डाटा का कंप्यूटर के कीबोर्ड के द्वारा कंप्यूटर में डिजिटल रूप से एंट्री करना ही डाटा एंट्री कहलाता है । डाटा एंट्री का जो कार्य करता है उसे डाटा एंट्री ऑपरेटर कहा जाता है । डाटा एंट्री का कार्य कंप्यूटर में MS Word , MS Excel , MS Powerpoint , Notepad आदि में किया जाता है । डाटा एंट्री बनने के लिए योग्यता । डाटा एंट्री बनने के...
Comments
Post a Comment