Posts

Typing Speed Kitni Honi Chahiye

 Typing Speed Kitni Honi Chahiye 

cpct score card kya hota hai

 CPCT Score Card Kya Hota Hai 

Data Entry Ke Liye Kon Sa Course Kare

Image
DATA ENTRY KE LIYE KON SA COURSE KARE       डाटा एंट्री  के लिए कोन-सा कोर्स करे दोस्तो आज  हम   Data Entry Ke Liye Konsa Course Kare   इस TOPIC पर बात करने वाले है , आज के इस युग में सभी सरकारी कार्यालयों , प्राइवेट संस्थानों , अस्पतालों या औद्योगिक क्षेत्रो में होने वाले कार्यो को डिजिटल रूप ( Data Entry ) में किया जाने लगा है क्योकि डिजिटल रूप से कार्य करने से समय की बचत होती है .(data entry ke liye konsa course kare)     डाटा एंट्री करने के लिए कोन सा कोर्स करे उससे पहले हम यह जान लेते है की डाटा एंट्री किसे कहते है   डाटा एंट्री किसे कहते है -- किसी भी संस्थान या कार्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी सूचनाएं या जानकारियो को डाटा कहते है और उन्ही सूचनाओ या जानकारियो को कंप्यूटर में एंट्री करने को डाटा एंट्री कहते है डाटा को कंप्यूटर में एंट्री करने का जो व्यक्ति कार्य करता है उसे डाटा एंट्री ओपरेटर कहा जाता है डाटा  की  एंट्री कंप्यूटर में  Keyboard के द्वारा की जाती है डाटा की  एंट्री कंप्यूटर में मुख्य रूप से Note pad , Ms Word , Ms Excel , Ms Power Point etc में की जाती है  ( Data E

Data Entry Kya Hai ? Data Entry Kaise Kare

Image
  Data Entry Kya Hai ? Data Entry Kaise Kare दोस्तो आज हम  डाटा एंट्री क्या है  और  डाटा एंट्री कैसे करे  इस बारे में बात करने वाले है , डाटा एंट्री  के बारे में आपने कई बार सुना होगा लेकिन बहुत से लोगो को  डाटा एंट्री क्या है  इसके बारे में पूरी जानकारी नही होती है इसलिये आज हम  डाटा एंट्री क्या है  और  डाटा एंट्री कैसे करे  इस बारे में पूरी चर्चा करेगे । डाटा एंट्री क्या है  दोस्तो डाटा एंट्री शब्द दो शब्दो से मिलकर बना है  डाटा तथा एंट्री  । किसी भी शब्द , वाक्य या नंबर आदि का किसी कागज पर लिखित रूप ही  डाटा कहलाता है   तथा उस कागज पर लिखे हुए डाटा का कंप्यूटर के कीबोर्ड के द्वारा कंप्यूटर में डिजिटल रूप से एंट्री करना ही  डाटा एंट्री कहलाता है  । डाटा एंट्री का जो कार्य करता  है उसे  डाटा एंट्री ऑपरेटर  कहा जाता है । डाटा एंट्री का कार्य कंप्यूटर में MS Word , MS Excel , MS Powerpoint , Notepad आदि में किया जाता है । डाटा एंट्री बनने के लिए योग्यता । डाटा एंट्री बनने के लिए आपको 10 वी कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए और आपको अंग्रेजी भाषा का ज्ञान तथा  बेसिक कंप्यूटर का नॉलेज भी होना चाहि

टाइपिंग क्या है टाइपिंग कैसे सीखें Typing Ke Fayde

Image
टाइपिंग क्या है ( Typing Kya Hai ) टाइपिंग कैसे सीखे ( Typing Kaise Sikhe ) टाइपिंग क्या है -  "किसी भी शब्द या अक्षर को मोबाइल कीबोर्ड या कंप्यूटर के कीबोर्ड(Keyboard) के द्वारा किसी भी Page या Document में Text (शब्द) लिखने की प्रक्रिया को टाइपिंग कहते है । टाइपिंग को हिंदी में टंकण कहते है ।" कीबोर्ड से टायपिंग करने के लिए उंगलियों (Fingers) का प्रयोग किया जाता है। अलग-अलग भाषाओं(Language) में टायपिंग करने के लिए अलग-अलग Typing Font का उपयोग किया जाता है। हमारे देश में मुख्य रूप से दो भाषाओ में टाइपिंग की जाती है , हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग। Typing Kya Hai इसके बारे में विस्तार से समझते है।  टाइपिंग कितने प्रकार की होती है (Typing Kitne Prakar Ki Hoti Hai)  कंप्यूटर टाइपिंग मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है  1- Non Unicode (नॉन यूनिकोड) 2 - Unicode (यूनिकोड) Self Study Kaise Kare पूरी जानकारी टाइपिंग कितने प्रकार से कर सकते है (Typing Kitne Prakar Se Kar Sakte Hai) टाइपिंग को तीन प्रकार से कर सकते है।  1 -Keyboard Typing (कीबोर्ड टाइपिंग) 2 -Voice Typing (वॉइस टाइ

CPCT Kaise Pass Kare सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें

Image
CPCT Kaise Pass Kare  सीपीसीटी की तैयारी कैसे करें (cpct ki teyari kaise karen) सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें जिससे की हम सीपीसीटी परीक्षा पास कर सके। आज हम इसी  Topic पर बात करने वाले है। दोस्तो मेने भी दो बार सीपीसीटी परीक्षा दी है और दोनो ही बार मेने CPCT Exam को Pass किया है ।" CPCT kaise Pass Kare CPCT परीक्षा की तैयारी  करना थोड़ा-सा कठिन जरूर है लेकिन अगर सीपीसीटी की तैयारी थोड़ी मेहनत और लगन के साथ की जाए तो इसे 5-6 महीने या इससे से भी कम समय में आसानी से CPCT Exam को Pass कर सकते है।  सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी कैसे करें इससे पहले हम ये जान लेते है की सीपीसीटी परीक्षा कैसे  होती है।  दोस्तो सीपीसीटी परीक्षा को Pass करने के लिए हमे दो Exam को Pass करना पड़ता है।  1 - Theory ( Computer Objective Question) 2 - Typing Test ( Hindi Typing And English Typing ) सीपीसीटी एग्जाम को Pass करने के लिए हमे Theory (Computer Paper) के साथ-साथ हिंदी टाइपिंग और इंग्लिश टाइपिंग को भी पास करना पड़ता है तभी हम सीपीसीटी परीक्षा में Pass (Qualified) माने जाते है।  सीपीसीटी में Theory (c