Data Entry Kya Hai ? Data Entry Kaise Kare दोस्तो आज हम डाटा एंट्री क्या है और डाटा एंट्री कैसे करे इस बारे में बात करने वाले है , डाटा एंट्री के बारे में आपने कई बार सुना होगा लेकिन बहुत से लोगो को डाटा एंट्री क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी नही होती है इसलिये आज हम डाटा एंट्री क्या है और डाटा एंट्री कैसे करे इस बारे में पूरी चर्चा करेगे । डाटा एंट्री क्या है दोस्तो डाटा एंट्री शब्द दो शब्दो से मिलकर बना है डाटा तथा एंट्री । किसी भी शब्द , वाक्य या नंबर आदि का किसी कागज पर लिखित रूप ही डाटा कहलाता है तथा उस कागज पर लिखे हुए डाटा का कंप्यूटर के कीबोर्ड के द्वारा कंप्यूटर में डिजिटल रूप से एंट्री करना ही डाटा एंट्री कहलाता है । डाटा एंट्री का जो कार्य करता है उसे डाटा एंट्री ऑपरेटर कहा जाता है । डाटा एंट्री का कार्य कंप्यूटर में MS Word , MS Excel , MS Powerpoint , Notepad आदि में किया जाता है । डाटा एंट्री बनने के लिए योग्यता । डाटा एंट्री बनने के...