DATA ENTRY KE LIYE KON SA COURSE KARE डाटा एंट्री के लिए कोन-सा कोर्स करे दोस्तो आज हम Data Entry Ke Liye Konsa Course Kare इस TOPIC पर बात करने वाले है , आज के इस युग में सभी सरकारी कार्यालयों , प्राइवेट संस्थानों , अस्पतालों या औद्योगिक क्षेत्रो में होने वाले कार्यो को डिजिटल रूप ( Data Entry ) में किया जाने लगा है क्योकि डिजिटल रूप से कार्य करने से समय की बचत होती है .(data entry ke liye konsa course kare) डाटा एंट्री करने के लिए कोन सा कोर्स करे उससे पहले हम यह जान लेते है की डाटा एंट्री किसे कहते है डाटा एंट्री किसे कहते है -- किसी भी संस्थान या कार्यालय के अंतर्गत आने वाली सभी सूचनाएं या जानकारियो को डाटा कहते है और उन्ही सूचनाओ या जानकारियो को कंप्यूटर में एंट्री करने को डाटा एंट्री कहते है डाटा को कंप्यूटर में एंट्री करने का जो व्यक्ति कार्य करता है उसे डाटा एंट्री ओपरेटर कहा जाता है डाटा की एंट्री कंप्यूटर में Keyboard के द्वारा की जाती है डाटा की एंट्री कंप्यूटर में मुख्य रूप से Note pad , Ms Word , Ms Excel , Ms Power Point etc में की जाती है ( Data E